कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने खुलासा किया कि राष्ट्रीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज उमर गुल अभी घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाये हैं और हो सकता है कि विश्व कप टीम के लिये उनके नाम पर विचार नहीं किया जाए। गुल का पिछले साल मेलबर्न में घुटने का आपरेशन किया गया था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान ने कहा कि गुल को लेकर रिपोर्ट बहुत अच्छी नहीं है और उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की बहुत कम संभावना है।  पिछले साल मई में आपरेशन के बाद गुल पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर पाये। पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उनके घुटने की चोट फिर से उबर गयी थी और उन्हें यूएई से स्वदेश लौटना पड़ा था। खान ने कहा, ‘गुल इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में खेल रहा था और उसने कई ओवर किये लेकिन जैसे ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया वह फिर से फिटनेस की समस्याओं से जूझने लगे। ’