Sujanpur Vidhansabha election Result 2024: हिमाचल प्रदेश की सुजानपुर विधानसभा सीट का रिजल्ट आ गया है. कांग्रेस के रणजीत सिंह की जीत हुई है.
Trending Photos
Sujanpur Bypoll Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आना शुरू हो चुके हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के भी उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. बता दें, हिमाचल की कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रणजीत सिंह की जीत हुई है. उन्हें 29529 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के राजिंदर राणा को 27089 वोट मिले.
2024 सुजानपुर विधानसभा रिजल्ट
BJP- राजिंदर राणा (Loss)
Congress- रणजीत सिंह पठानिया (WIN)
Kutlehar Vidhansabha Chunav 2024 Result Live: कुटलैहड़ सीट पर कौन बनेगा विधायक? जानें नतीजे
बता दें, बीजेपी ने इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजिंदर राणा, जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. उन्हें मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने रणजीत सिंह पठानिया चुनावी मैदान में हैं. सबसे खास बात है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों प्रत्याशी आमने सामने थे. उस समय रणजीत सिंह राणा बीजेपी और राजिंदर राणा कांग्रेस के प्रत्याशी थे.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर राणा को 27 हजार 679 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा ने 27 हजार 280 वोट हासिल किए. दोनों के बीच जीत का मार्जिन सिर्फ 399 वोट का था. ऐसे में आज किसके सिर ताज सजेगा ये देखना होगा.
इसके अलावा साल 2017 में सुजानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राजिंदर राणा को 25,288 वोट यानी 49.88% मत मिले थे. भाजपा के प्रेम कुमार धूमल को 23,369 मत यानी 46.09% वोट पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 1,919 का रहा था.