न्यूयॉर्क: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सिमोना हालेप साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन (US Open) में उलटफेर का शिकार हो गई हैं. रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) को 116वीं सीड अमेरिकी क्वालीफायर टेलर टाउनसेंड (Taylor Townsend) ने कड़े मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-7 4) से पराजित किया. सिमोना हालेप ने हार के बाद कहा, ‘मैं कभी ऐसे खिलाड़ी के साथ नहीं खेली, जो इतना ज्यादा नेट पर आकर खेलती हो. मैं ज्यादा शॉट मिस कर रही थी. यह मैच अविश्वसनीय था.’

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और पहला सेट आसानी से जीता. हालांकि, दूसरे सेट में 23 वर्षीय टेलर टाउनसेंड ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और मुकाबले में वापसी कर ली. तीसरा और निर्णायक सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां 7-4 से टाउनसेंड ने जीत दर्ज की. 


महिला सिंगल्स में ही नौवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका भी उलटफेर का शिकार हो गईं. उन्हें गैरवरीयता प्राप्त यूलिया पुतिन्तसेवा ने 6-3, 7-6 से हराया. वहीं, कैरोलिन वोज्नियाकी, जूलिया जार्जेस, ने दूसरे दौर का मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली.