बैंकॉक : एक मैच में किसी खिलाड़ी की जरा सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इस वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा. एक फुटबॉल मैच में एक गोलकीपर ने जरा सी लापरवाही दिखाई और उसकी टीम मैच ही हार गई. हालांकि इस वीडियो को देखकर आप चौंकने से ज्यादा हंसेंगे. दरअसल ये मैच थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में दो लोकल क्लब के बीच खेला गया . इसी मैच में पेनाल्टी शूट आउट के जरिए हुए इस गोल ने दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को दीवाना बना रखा है. एक टीम के गोलकीपर ने बिना सोचे समझे जश्न मनाना शुरू कर दिया और उसका यही जश्न उसकी टीम को भारी पड़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंकॉक में दरअसल ये मैच 21 अक्टूबर को बैंकॉक स्पोर्ट्स क्लब और सतरी आंगतोंग के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों टीमों ने 2-2 गोल किए. अब मैच पेनल्टी शूट आउट में पहुंच गया. इसी पेनल्टी शूट आउट में ये गोल भी हुआ.



हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि यदि बैंकॉक स्पोर्ट्स क्लब को यदि इस पेनल्टी शूट आउट में ये गोल नहीं मिलता तो हार की कगार पर पहुंच चुके इस क्लब को जीत नसीब नहीं होती. मैच का परिणाम बैंकॉक स्पोर्ट्स क्लब के पक्ष में रहा.


हॉकी के इतिहास में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत, अमेरिका को 22-0 से रौंदा


इस वीडियो में दिख रहा है, जैसे ही बैंकॉक स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी ने पेनल्टी शूट के जरिए गोल का प्रयास किया फुटबॉल गोल पोस्ट पर लगकर ऊपर उछल गई. सतरी क्लब के गोलकीपर को लगा गोल बच गया. इसी उत्साह में वह जोर जोर से जश्न मनाते हुए गोलपोस्ट छोड़कर बीच मैदान में चला गया. इधर बॉल वापस उछलकर खाली गोल पोस्ट में समा गई. मैच का परिणाम बदल गया. बैंकॉक स्पोर्ट्स क्लब में फुटबॉल सिखाने वाले एपिनन कहते हैं उस गोलकीपर का ओवर कॉन्फिडेंस उस पर ही भारी पड़ गया.


अब तक ये खेल होता था मनोरंजन के लिए, अब होगा इसका वर्ल्डकप


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.