इंदौर टेस्ट में ईशान किशन को मिलेगा मौका, रोहित इस दिग्गज को करेंगे बाहर!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. टीम इंडिया अगर तीसरा मैच जीत जाती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. टीम में विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिल सकता है. इसके अलावा केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.