Dhoni की पत्नी Sakshi के साथ वायरल हो रही हैं ये रोमांटिक वीडियो, आंखों ही आंखों से दोनों के बीच यूं उमड़ा प्यार
साक्षी धोनी (Sakshi) को एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए लेडी लक कहा जाता है. क्योंकि जबसे साक्षी पत्नी बनकर धोनी की लाइफ में आईं, उनका करियर भी आसमान छूने लगा. बताया जाता है कि धोनी और साक्षी के पिता एक ही कंपनी में काम करते थे. इसलिए दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे. हालांकि, साक्षी का परिवार कुछ समय बाद देहरादून चला गया और दोनों के बीच कॉन्टैक्ट कम हो गया.