IPL 2023: CSK की जीत के दौरान विक्की और सारा अली खान ने स्टेडियम में कुद-कुदकर मनाई खुशियां
कल आईपीएल के मैच को लेकर लोगों में काफी क्रेज था. स्टेडियम में मैच देखने लाखों में लोग आएं थे. उनमे से एक विक्की कौशल और सारा अली खान भी थे. वीडियो में देख सकते है की किस तरह CSK की जीत के बाद सारा और विक्की ने स्टेडियम में कुद-कुदकर खुशियां मनाते नजर आ रही है.