Vinesh Phogat vs Yui Susaki : स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के अपने पहले ही मैच में कड़ी टक्कर मिलने वाली है. उनकी भिड़ंत जापान की युई सुसाकी से है, जिन्होंने टोक्यो में बिना कोई पॉइंट दिए गोल्ड मेडल जीता था. विनेश फोगाट का यह मुकाबला 50 किग्रा वर्ग में है. विनेश के सामने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी की चुनौती होगी. सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले ही राउंड में कड़ी चुनौती


विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से है, जिसने टोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि, विनेश के लिए यह अच्छा भी हो सकता है क्योंकि सुसाकी फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं और ऐसी स्थिति विनेश के लिए रेपेचेज का रास्ता खोल सकती है. विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं, लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थीं.


गोल्ड की लगी है लाइन


अपनी बेहतरीन तकनीक के लिए जानी जाने वाली युई सुसाखी ने 2017 पेरिस विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 48 किग्रा में गोल्ड जीता. फिर 2018 में उन्होंने बुडापेस्ट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 50 किग्रा में गोल्ड जीता. 2022 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 50 किग्रा में भी गोल्ड जीता. कुल मिलाकर, उनके पास एक ओलंपिक गोल्ड, 5 विश्व चैंपियनशिप गोल्ड, दो एशियाई चैंपियनशिप गोल्ड, गोल्डन ग्रांड प्रिक्स इवान यारगिन और विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप में एक-एक गोल्ड है. उनके पास विश्व जूनियर चैंपियनशिप में दो गोल्ड और विश्व कैडेट चैंपियनशिप में तीन गोल्ड भी हैं.


विनेश को ओलंपिक मेडल की तलाश


विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) और एशियन गेस्म दोनों में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक से अधिक मेडल जीतने वाली भी वह एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. पेरिस उन्हें  मेडल की तलाश होगी.