ब्रेट ली के बेटे को अपने पापा नहीं टीम इंडिया का यह स्टार है पसंद
ब्रेट ली ने विराट को लेकर कहा कि वे एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें अपनी बल्लेबाजी और गुस्से दोनों को नियंत्रित करने में महारथ हासिल हैं. जिस अंदाज में विराट क्रिकेट खेलते हैं मुझे वह बहुत पसंद है. कोहली काफी उत्साहित क्रिकेटरों में से एक हैं. इस समय मेरी नजर में कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि उनके 10 साल के बेटे का फेवरेट बल्लेबाज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली है. तमिलनाडू प्रीमियर लीग(टीएनपीएल) का हिस्सा बने ली ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि विराट कोहली मेरे दस साल के बेटे का फेवरेट बैट्समैन है. जब विराट मेरे पास से गुजरे और मैंने उन्हें ये बताया कि आप मेरे बेटे के फेवरेट बैट्समैन हैं तो विराट ने आगे बढ़ते हुए अपने शुभकामना संदेश के साथ टीम इंडिया की अपनी ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट उसके लिए गिफ्ट की.
गौरतलब है कि इससे पहले ब्रेट ली एक इंटरव्यू के दौरान कह चुके हैं कि वो विराट के सामने गेंदबाजी करने से पहले उनसे गुजारिश करेंगे कि वह थोड़ी नरमी बरते. क्योंकि विराट काफी ताकतवर बल्लेबाज है. कोहली मैदान में जमकर रनों की बारिश करते हैं. वो 360 ड्रिग्री में शॉट्स लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
ब्रेट ली ने विराट को लेकर कहा कि वे एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें अपनी बल्लेबाजी और गुस्से दोनों को नियंत्रित करने में महारथ हासिल हैं. जिस अंदाज में विराट क्रिकेट खेलते हैं मुझे वह बहुत पसंद है. कोहली काफी उत्साहित क्रिकेटरों में से एक हैं. इस समय मेरी नजर में कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं.