नई दिल्ली: 19 फरवरी, 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच ईडेन गार्डेन में खेले गए टेस्ट मैच का एक रोचक इतिहास है। दरअसल इस टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर से टकराकर आउट हो गए थे। कोलकाता के ईडन गार्डन में मास्टर ब्लास्टर सचिन के इस विवादित रन आउट होने के बाद स्टेडियम में दंगे जैसा माहौल बन गया था। बात इस कदर बिगड़ी कि पांचवें दिन बगैर दर्शकों के ही मैच करवाना पड़ा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन शॉट खेलने के बाद तीसरा रन पूरा कर रहे थे तभी उनके सामने शोएब आ गए थे और उनके क्रीज पर बल्ला रखने से पहले ही पाकिस्तानी फिल्डर का थ्रो आकर विकेट पर लग गया और सचिन तकनीकी तौर पर आउट हो गए। अगर शोएब उनके रन लेने के रास्ते में नहीं आए होते तो वह रन पूरा कर लेते और आउट नहीं होते।


टीन इंडिया के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 279 रन का टारगेट था। पारी के 43वें ओवर में सचिन नौ रन के स्कोर पर विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए। दरअसल, सचिन के क्रीज तक पहुंचने से पहले शोएब अख्तर उनसे टकरा गए। पाकिस्तान की तरफ से अपील करने पर थर्ड अंपायर ने सचिन को रन आउट करार दिया। टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि शोएब जानबूझकर सचिन से टकराए। सचिन के रन आउट होने के बाद ईडन गार्डन में दंगे जैसे हालात हो गए थे।


VIDEO देखने के लिए CLICK करें