नई दिल्ली: इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के एक मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली की जोड़ी देखने को मिली. इस दौरान दोनों जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. दोनों के बीच मजाक-मजाक में जुबानी जंग भी देखने को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांगुली ने दिया सहवाग को जवाब


इस दौरान एक मौके पर गांगुली ने सहवाग को चेतावनी तक दे डाली. साथ ही दोनों के बीच दौड़ का चैलेंज भी लग गया. हालांकि, ये चेतावनी और चैलेंज दोनों ने हंसी मजाक में किया. कमेंट्री में सहवाग ने गांगुली के रनिंग बिटविन विकेट पर सवाल उठाए. सहवाग का कहना था कि दादा अपने जमाने में तेजी से रन नहीं ले पाते थे. इसके कराण वे रन आउट होते थे और टीम का स्कोर भी प्रभावित होता था. इसके बाद गांगुली भी अटैकिंग मूड में आ गए. उन्होंने तुरंत सहवाग की बातों का काउंटर किया. कुछ देर बाद गांगुली हाथ में एक पर्ची लिए नजर आ रहे थे. उस पर्ची पर आंकड़े थे. गांगुली ने कहा- मैंने आंकड़े निकलवाए हैं. सहवाग आपको पता है- मेरा रन बिटविन विकेट 36 प्रतिशत था जबकि आपका 24 प्रतिशत. 


गांगुली ने ली सहवाग की चुटकी 


इसी दौरान गांगुली ने चुटकी लेते हुए सहवाग से कहा- अभी आपको मेरे सामने इंटरव्यू देना है, इसलिए आप सही से रहें और सच्ची बात बोलें. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है. इसके लिए 6 बड़े नाम आवेदन के तौर पर सामने आए हैं. इसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. बीसीसीआई ने कोच चुनने का जिम्मा सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को सौंप रखा है.  


दोनों के बीच लगा दौड़ का चैलेंज


इसी दौरान सहवाग और गांगुली के बीच 100 मीटर दौड़ का चैलेंज लग गया. गांगुली ने कहा- कौन तेज दौड़ता है, इसके लिए एक चैलेंज हो जाए. उन्होंने कहा- ओवल मैदान में 20 तारीख को चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद हम लंदन के ओवल मैदान में दौड़ लगाएंगे. देखते हैं कौन जीतता है. सहवाग ने कहा- वह मैच भी एकतरफा ही होगा. गांगुली ने जवाब दिया- सहवाग को मदद के लिए 2 फिजियो भी दे देंगे.


टीम इंडिया के नए कोच के लिए सहवाग ने दिया है आवेदन


गौरतलब है कि टीम इंडिया के नए कोच के लिए सहवाग ने बीसीसीआई 2 लाइन का रिज्यूमे भेजा था. सहवाग ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन करते हुए लिखा- किंग्स इलेवन पंजाब मेंटॉर और कोच हूं और इन भारतीय खिलाड़ियों के साथ पहले खेल चुका हूं. इसके बाद बोर्ड की ओर से उनसे डिटेल सीवी भी अटैच करने के लिए कहा गया है. डिटेल सीवी आने के बाद सहवाग को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.  


आपको बता दें कि बीसीसीआई ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) बनाई है जिसमें सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण हैं. इन्हें ही नया कोच चुनना है. बताया जा रहा है कि कोच के लिए ये तीनों लंदन से ही इंटरव्यू लेंगे. सहवाग भी फिलहाल इंग्लैंड में हैं. खबर है कि सहवाग Skype के जरिए इंटरव्यू के लिए जुड़ेंगे.