नई दिल्ली : अंडरटेकर के रैसलमेनिया को अलविदा कहने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है. रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस के हाथों  हार के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड  अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया. इसका मतलब अब 'डैडमैन' अपने फैंस को कभी रेसलिंग रिंग में नहीं दिखेगा. लेकिन इस मैच के बाद विजेता रोमन रेंस भी रिंग में 10 मिनट तक लाचार खड़े रहे. वे कुछ नहीं बोल पा रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Wrestle Mania 33 : रोमन रेंस से हारने के बाद अंडरटेकर ने WWE से लिया संन्यास


रैसलमेनिया का मेन इवेंट अंडरटेकर और रोमम रेंस के बीच हुआ. रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे द डैडमैन की  एक न चली और रैसलमेनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 


मैच के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी हालत काफी बुरी थी. फैंस भी अंडरटेकर का नाम का जाप कर रहे थे, फैंस की आखें नम थी. उनके मन में हार का गम था. अंत में  रिंग में अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने, अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया. जिससे साफ हो गया था कि डैडमैन ने संन्यास ले लिया है.


इस मैच के बाद साबित हो गया कि रोमन रेंस रैसलिंग के बड़े स्टार हैं, लेकिन अंडरटेकर के फैंस के सामने इस सुपरस्टार को करीब 10 मिनट तक रिंग में बेबस और लाचार खड़ा होना पड़ा. 



रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को रोमन रेंस ने मात दी थी. जिसके बाद टेकर ने रैसलिंग को अलविदा कह दिया था. अंडरटेकर को जाते देख सभी की आंखें नम थी सभी टेकर टेकर का जाप कर रहे थे.


अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन जब रिंग में अपनी बात रखने आए तो फैंस ने उन्हें कुछ नहीं बोलने दिया. ये पहला मौका था रोमन रेंस के लिए जब उन्हें इस तरह का रिएक्शन फैंस की तरफ से मिला है . रोमन रेंस को देखकर लग रहा था कि वो काफी कुछ कहना चाहते थे लेकिन फैंस ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जिसके कारण वो गुस्से में चले गए.


हालांकि रोमन ने 10 मिनट तक बोलने की कोशिश की लेकिन एक बार भी फैंस के आगे वो बोल नहीं पाए. जैसे ही रोमन को मौका मिला उन्होंने बोलना शुरूकिया लेकिन सिर्फ "ये मेरा यार्ड है" बोल कर वहां चले गए. 


रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन रेंस ESPN के जॉनानथन कोचमैन को इंटरव्यू देते हुए नजर आए. कौचमैन ने रोमन रेंस से सवाल करते हुए कहा कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच को जीतकर कैसा लग रहा है. रोमन रेंस ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि मेन इवेंट मैच को लेकर मिला जुला अनुभव रहा और उनके दिल में डैडमैन के लिए बहुत इज्जत है.


"लेकिन हम लोग को अपना काम करते रहना होता है, चाहे परिणाम जो कुछ भी हो. एक रैसलर और फैमिली का हिस्सा होने के नाते मेरा फर्ज था कि मैं जाऊं और लड़ा. वहीं मैंने किया."



वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित उनके सालाना और सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया का यह 33वां आयोजन है और अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित इस इवेंट को लगभग 65,000 लोगों ने लाइव देखा.


अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और मात्र 2 बार ही पराजित हुए.