UPSC CSE Preparation Tips: ​बहुत से युवाओं का बचपन से ही सपना होता है कि वे आईएएस बनकर अपने देश की लोगों की सेवा कर सकें. इस सपने को पूरा करने के लिए यूपीएससी सीएसई का एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्लियर करना जरूरी है. अगर आप भी आईएएस बनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप इस साल 12वीं के एग्जाम देने जा रहे हैं या आपने अभी अपनी स्कूलिंग पूरी की है तो यह समय आपके लिए बहुत कीमती है. इसका सही इस्तेमाल करके आप यूपीएससी क्लियर करने का सपना हकीकत में बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इसके लिए 12वीं के बाद से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं. 


ग्रेजुएशन होते ही बैठ सकते हैं UPSC की परीक्षा में
यूपीएससी सीएसई परीक्षा का पहला अटैम्प्ट देने के लिए आपका ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है. ऐसे में 12वीं का बाद ग्रेजुएशन के साथ ही आपके पास यूपीएससी की तैयारी के लिए 3 साल का समय होता है. बैचलर डिग्री कंप्लीट करते ही आप इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 


एज लिमिट 
इस परीक्षा में शामिल होने वाले यूपीएससी एस्पिरेंट्स की आयु सीमा 21 से 32 साल तय है. यानी कि 21 साल के होते ही आप इस एग्जाम के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलती है. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स  32 साल की उम्र तक 6 बार एग्जाम दे सकते हैं. जबकि, ओबीसी  के कैंडिडेट 35 साल की उम्र तक 9 बार और एससी, एसटी कैटेगरी वाले कैंडिडेट 37 साल की उम्र तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 


काम की टिप्स 


  • यूपीएसससी सीएसई की चुनौतियों से भरी राह 12वीं से ही सही प्लानिंग के साथ मेहनत करने से सरल हो जाएगी.

  • एस्पिरेंट्स के लिए सबसे अहम टिप्स है कि वह यूपीएससी सीएसई के बारे में अच्छे से रिसर्च करें.

  • यूपीएससी सिलेबस देखकर ही ग्रेजुएशन में इतिहास, राजनीति जैसे विषयों का चयन करें.

  • ऑप्शनल सब्जेक्ट ध्यान से चुनें. UPSC के सबसे अहम विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और इकोनॉमिक्स हैं.

  • अपने आप को हर तरह से अपडेट रखें और रोजाना अखबार पढ़ने का आदत डालें. 

  • अपनी चाल-ढाल, बातचीत करने का तरीका बेहतर करें, ताकि इंटरव्यू राउंड की तैयारी शुरू से मजबूत रहे. 

  • शुरुआत से ही हर सब्जेक्ट के नोट्स खुद से तैयार करें. 

  • शुरू से ही पिछले कुछ वर्षों के पेपर्स को सॉल्व करने की कोशिश करते रहें.