इमरजेंसी सिचुएशन में चाहिए मदद, 112 India ऐप पर मिलेगी हर तरह सुविधा
112 India Mobile App: सिचुएशन में लोगों को मदद चाहिए होती है तो उन्हें अलग-अलग सर्विसिज के लिए अलग-अलग नंबर डायल करने पड़ते हैं. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. सरकार के 112 इंडिया ऐप पर लोगों को इमरजेंसी सिचुएशन के लिए हर तरह की सुविधा एक ही जगह पर मिल जाएगी. आइए आपको इस ऐप के बारे में विस्तार से बताते हैं.
112 India App: आपने देखा होगा जब इमरजेंसी सिचुएशन में लोगों को मदद चाहिए होती है तो उन्हें अलग-अलग सर्विसिज के लिए अलग-अलग नंबर डायल करने पड़ते हैं जैसे पुलिस के 100 नंबर, एंबुलेस के लिए 108. लेकिन, कई बार आपात स्थिति होने पर लोग हड़बड़ा जाते हैं और हेल्पलाइन नंबरों को भूल जाते हैं. ऐसे में लोग अंदाजा लगाते हैं जो कई बार सही होते हैं और कई बार गलत. इससे लोग परेशान हो जाते हैं और उन्हें मदद मिलने में काफी देर हो जाती है. लेकिन क्या हो कि जब हर तरह कि इमरजेंसी सर्विसिज लोगों को एक ही जगह पर मिल जाएं. जी हां, आपने सही सुना. सरकार के 112 इंडिया ऐप पर आपको इमरजेंसी सिचुएशन के लिए हर तरह की सुविधा एक ही जगह पर मिल जाएगी. आइए आपको इस ऐप के बारे में विस्तार से बताते हैं.
हर इमरजेंसी सिचुएशन में काम आएगा ऐप
112 इंडिया ऐप को सरकार द्वारा जारी किया है. सरकार ने हर तरह की इमरजेंसी सिचुएशन में मदद पहुंचाने के लिए एक ऐप बनाया है. अगर आपको पुलिस की जरूरत है, कहीं एक्सीडेंट हो गया है या फायर ब्रिगेड को बुलाना है तो आप 112 इंडिया ऐप की मदद ले सकते हैं. इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर डायल नहीं करने पड़ेंगे. सरकार का यह ऐप सब संभाल लेगा.
ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान
112 इंडिया ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है. आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा और आसान है. ऐप के होम पेज पर आपको पुलिस, रेलवे, फायर ब्रिगेड और मेडिकल का आइकन मिल जाएंगे. आप जिस तरह की मदद चाहिए उस आइकन पर क्लिक करके उससे मदद मांग सकते हैं. आइन पर क्लिक करते ही कॉल लग जाएगा और अगर नहीं लगा तो कुछ देर में वापस कॉल आ जाएगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी और फिर आप ऐप को यूज कर पाएंगे.