Paytm ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, वॉलेट में पैसे ऐड करना हुआ महंगा; लगने लगा एक्स्ट्रा चार्ज
Paytm ऐप पर लोगों की निर्भरता का पता इससे भी लगाया जा सकता है कि इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से तमाम लोगों ने पर्स कैरी करना छोड़ दिया. ज्यादातर लोग लेन-देन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं. लिहाजा ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के चलते ऐप ने प्रयोग के चार्ज बढ़ा दिए हैं.
नई दिल्लीः अगर आप भी डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने के लिए पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि आपके लिए इस ऐप का प्रयोग करना महंगा हो गया है. आज के दौर में पेट्रोल पंप से तेल भरवाने से लेकर ग्रॉसरी स्टोर्स, मोबाइल रिचार्ज, बिजाली-पानी का बिल, गैस सिलेंडर बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, मॉल से शॉपिंग या फिर रुपये का ट्रांजेक्शन ऐसे अनेकों काम के लिए लोग पेटीएम का प्रयोग करते हैं. इस ऐप के आने के बाद ऐसे तमाम लोग हैं जो पर्स कैरी नहीं करते और सारे लेन-देन के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं. लिहाजा ग्राहकों की बढ़ती डिमांड के चलते ऐप ने प्रयोग के चार्ज बढ़ा दिए हैं.
क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करने पर लगेगा इतना चार्ज
पेटीएम की वेबसाइट के मुताबिक, अब अगर कोई यूजर पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करता है तो उसे 2.5 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज देना होगा. बहुत कम लोगों को पता है कि ऐप ये नियम 15 जनवरी 2021 से लागू कर चुका है. नए नियम के लागू होने के बाद अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से ऐप में रुपये ऐड करते हैं तो आपसे 3 फीसदी एक्सट्रा चार्ज वसूला जाएगा. हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करने पर उन्हें 2.07 फीसदी का चार्ज देना पड़ रहा है तो तमाम ग्राहकों से ये ऐप 4.07 फीसदी का चार्ज वसूल रहा है. ऐप ने इस सुविधा के लिए चार्ज अक्टूबर में लगाने शुरू किए थे.
ये भी पढ़ें-BSNL की नई Cinema Plus सर्विस Launch, जानें क्या हैं इसके Benefits
15 अक्टूबर से हुआ था नियमों में बदलाव
गौरतलब है कि पिछले साल तक क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता था लेकिन 15 अक्टूबर से कंपनी ने नियमों में बदलाव कर दिया. उस समय पेटीएम मोबाइल वॉलेट ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर वॉलेट में जोड़ी राशि पर 2 प्रतिशत शुल्क लगाना शुरू कर दिया था और अब एक बार फिर ऐप ने चार्ज बढ़ा दिया है. अब पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा जोड़ने पर उन्हें ग्राहकों को 2.5 फीसदी का चार्ज देना होगा.
ये भी पढ़ें- Netflix में आया एकदम धांसू Feature, आंख लगी तो रुक जाएगी Movie; जानें इसके लिए क्या करें
ट्रांसफर करने या नेटबैकिंग से पैसे ऐड करने में नहीं लगेगा चार्ज
हालांकि डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेटीएम वॉलेट में रुपये डालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. ऐप कुछ चीजों के चार्ज बढ़ाने के साथ नई-नई सुविधाएं भी एड करता है और ऑफर्स की पेशकश भी करता है.
VIDEO-