5G India Problems: भारत में अक्टूबर महीने की शुरुआत में, आधिकारिक तौर पर, देश के प्रधानमंत्री द्वारा 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया गया. सभी कंपनियों ने तो नहीं लेकिन जियो (Jio 5G) और एयरटेल (Airtel 5G) ने अपनी 5जी सर्विस को सिलेक्टेड शहरों में जारी कर दिया है. बता दें कि 5G की दमदार स्पीड और उसके फायदों के बारे में तो सभी बात कर रहे हैं लेकिन क्या आप इस तेज स्पीड वाले नेटवर्क के नुकसान के बारे में जानते हैं. हम आज आपको इस नेटवर्क के सबसे बड़े ड्रॉबैक के बारे में बताने जा रहे हैं और उस गलती की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको 5G यूज करते समय कभी नहीं करनी है.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे है भारत में 5G की स्पीड 


5G का इस्तेमाल ही इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इस नेटवर्क की स्पीड जबरदस्त है. हाल ही में Ookla ने 5G स्पीड टेस्ट (5G Speed Test Ookla) कन्डक्ट किया जिसमें एयरटेल 5जी (Airtel 5G) और जियो 5जी (Jio 5G) की स्पीड का पता लगा. बता दें कि इस टेस्ट के हिसाब से दिल्ली में Airtel 5G की स्पीड लगभग 200Mbps थी और Jio 5G की स्पीड करीब 600Mbps दर्ज हुई. बता दें कि अलग-अलग शहरों में ये टेस्ट कराया गया और सभी जगह की स्पीड अलग है. 


एक क्लिक में डेटा खत्म? गलती से भी न करें ये काम 


अगर आप सोच रहे हैं कि एक क्लिक में डेटा के खत्म होने की संभावनाएं कैसे बनती हैं तो आइए आपको डिटेल में समझाते हैं. बता दें कि क्योंकि 5G डेटा की स्पीड बेहद तेज है, आपको फोन या डिवाइस पर अपना हर क्लिक बहुत संभालकर करना होगा.


ऐसा हो सकता है कि जब आप कोई फिल्म 5G की स्पीड पर डाउनलोड करने लगें और गलती से किसी और फिल्म के डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें. ऐसे में जब तक आप इसे कैंसल करेंगे, फिल्म डाउनलोड हो चुकी होगी और इस तरह आपका डेटा एक गलत क्लिक की वजह से खत्म हो सकता है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.