जून में शुरू हो सकता है 5G का ट्रायल, अक्टूबर में स्पेक्ट्रम नीलामी की संभावना
टेलीकॉम मिनिस्ट्री के पैनल ने 5G ट्रायल को हरी झंडी दे दी है. इसका ट्रायल जून महीने में शुरू किया जाएगा.
नई दिल्ली: बहुत जल्द भारत में 5G का सर्विस ट्रायल शुरू होने वाला है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक टेलीकॉम मिनिस्ट्री के पैनल ने ट्रायल को हरी झंडी दे दी है. इसका ट्रायल जून महीने में शुरू किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल तीन महीने तक इसकी जांच की जाएगी. अगले दो सप्ताह के भीतर सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन को लाइसेंस जारी की जा सकती है.
सैमसंग और Relaince Jio, Airtel और नोकिया और एरिक्शन Vodafone-Idea के साथ मिलकर ट्रायल करेगी. इसके लिए पहले 5जी स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, ट्रायल की शुरुआत दिल्ली के कनॉट प्लेस के किया जाएगा. टेलीकॉम मिनिस्ट्री से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि बाद में इस अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.
दक्षिण कोरिया ने दुनिया में सबसे पहले 5जी सेवा शुरू करने में मारी बाजी
फिलहाल, चाइनीज कंपनी Huawei को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. अमेरिका बार-बार भारत समेत अन्य देशों को Huawei को बाहर रखने की अपील कर रहा है. ट्रायल पूरा होने के बाद अक्टूबर में स्पेक्ट्रम की नीलामी संभव है.