Infinix कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है. भारत में कंपनी ने कई बजट सेगमेंट वाले स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे हैं. 5G के दौर में कंपनी 12 हजार रुपये वाले 5G फोन को मार्केट में उतारने जा रही है, जिसका नाम होगा Infinix Hot 20 5G. फोन 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है. फोन के बारे में लॉन्च से पहले सारी जानकारियां सामने आ गई हैं. बता दें, Hot 20 सीरीज के कई फोन्स मार्केट में आ चुके हैं. अब 5जी फोन आ रहा है. एक न्यूज वेबसाइट ने Hot 20 5G की कीमत के बारे बता दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Infinix Hot 20 5G Expected Price


नई रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाले फोन की कीमत 12 हजार रुपये से कम होने वाली है. अब कीमत 12 हजार के आस-पास होती है तो यह देश का सबसे सस्ता 5जी नहीं होगा, क्योंकि Lava का Blaze 5G फिलहाल 10,999 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन Hot 20 5G में 12 5जी बैंड्स का सपोर्ट मिलेगा, जो इस कीमत में बाकियों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. खबरों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर फोन को 24 नवंबर को लिस्टेड किया जाएगा.


Infinix Hot 20 5G Specifications


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Hot 20 5G में 6.5-इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल होने की उम्मीद है. यह फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर पॉवर बटन होगा. 


Infinix Hot 20 5G Camera


Infinix Hot 20 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP और 8MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. फोन में 4GB रैम और 128जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. 


Infinix Hot 20 5G Battery


Infinix Hot 20 5G में बैटरी भी दमदार मिलने वाली है. फोन में टाइप-सी पोर्ट पर 18W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन Android 12 OS पर चलने की उम्मीद है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर