नई दिल्ली: Aarogya Setu App में लगातार समय-समय पर नए फीचर अपडेट होते रहते हैं. इस App का इस्तेमाल ट्रेसिंग के लिए किया जाता था. पर आने वाले समय में यह App Vaccine के स्टेटस के बारे में भी अपडेट करेगा. आपके आसपास कितने लोगों को Corona का टीका लगा है, यह भी आपको मालूम चलेगा. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी अपडेट किया जा सकता है. टीका लगवाएं. Double Blue Tick पाएं और ब्लू शील्ड हासिल करें. अगर आप वैक्सीनेशन का पहला डोज लेते हैं तो आपको ब्लू टिक दिखाएगा. तो वहीं वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद दो ब्लू टिक दिखाए देंगे.


ये भी पढ़ें, Social Media के नए IT नियमों की समयसीमा खत्म, अब Facebook, Twitter, Google के पास क्या है रास्ता


इस तरह से करें रजिस्टर
अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट के लिए Co-WIN पोर्टल का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने अब रजिस्ट्रेशन की सुविधा Aarogya Setu ऐप के जरिए दी है. आरोग्य सेतु ऐप में रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को पहले ऐप को ओपन करना होगा और फिर कोविन टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर्स को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और फिर अपना फोन नंबर डालकर OTP की मदद से रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज पर यूजर्स को सारी जानकारी अपलोड करनी होगी जिसमें फोटो आईडी, नाम, जेंडर और बाकी की जानकारियां शामिल है.


ऐप का संचालन एनआईसी करता है. अब वैक्सीनेटेड लोगों का भी डेटा एप्लीकेशन पर अपडेट होगा और पता चल सकेगा कि कितने लोगों को टीका लग चुका है. टीका लगवाने वाले ऐप यूजर को Double Blue Tick मिलेगा, जिससे वो बता सकेगा कि वो टीका लगवा चुका है.