Artificial Intelligence: अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है. ये खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी से लैस हेडफोन हैं, जो शोर-शराबे वाली जगहों पर भी एक खास व्यक्ति की बात को साफ सुना सकते हैं. यूडब्ल्यू न्यज की रिपोर्ट कें मुताबिक इस टेक्नोलॉजी का नाम "टारगेट स्पीच हियरिंग" है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ उस व्यक्ति की ओर देखना होगा, जिसकी बात आप सुनना चाहते हैं. इसके बाद ये हेडफोन आसपास के सभी शोर को खत्म कर देंगे और सिर्फ उसी शख्स की आवाज आपको सुनाई देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाहे आप चलते फिरते हों या कोई काम कर रहे हों, ये टेक्नोलॉजी काम करती रहेगी. आसपास के लोगों की बातचीत या शोर आपको परेशान नहीं करेगा. रिसर्च टीम ने अभी हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में इस टेक्नोलॉजी को पेश किया है. फिलहाल, ये आम लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध नहीं है. लेकिन, रिसर्चर्स इस टेक्नोलॉजी को ईयरबड्स और हियरिंग एड्स बनाने वाली कंपनियों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं.


कैसे काम करते हैं ये हेडफोन?


इन AI पावर्ड हेडफोन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको बस उस शख्स की तरफ देखते हुए एक बटन दबाना होगा, जिसकी बात आप सुनना चाहते हैं. फिर हेडफोन में लगे माइक्रोफोन उस शख्स की आवाज को कैप्चर कर लेंगे. इसके बाद AI सॉफ्टवेयर उस खास आवाज को पहचानना सीख लेगा. इस टेक्नोलॉजी खास बात यह है कि जितना ज्यादा लोग बोलते हैं, उतना ही ये उनकी आवाज को अलग पहचानने में माहिर हो जाती है.


अभी कुछ कमियां भी हैं


फिलहाल, ये टेक्नोलॉजी एक समय में सिर्फ एक ही व्यक्ति की आवाज को फोकस में रख सकती है. साथ ही, अगर एक ही दिशा से बहुत तेज आवाज आ रही हो, तो उसे फिल्टर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन, अगर आपको किसी की व्यक्ति आवाज साफ नहीं सुनाई दे रही है, तो आप दोबारा उस व्यक्ति की तरफ देख कर बटन दबा सकते हैं. इससे AI को फिर से आवाज को पहचानने में मदद मिलेगी.