e-SIM Or Physical SIM: ऐसा कहा जा सकता है कि सिम कार्ड मोबाइल फोन को ज्यादा यूजफुल बना देता है. आज के समय में दो तरह के सिम कार्ड आते हैं. पहला फिजिकल सिम कार्ड और दूसरा e-SIM. आइए आपको बताते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है.
Trending Photos
Difference in Physical SIM and e-SIM: सिम कार्ड को एक ऐसा कार्ड होता है, जिसे मोबाइल फोन में डाला जाता है और यह फोन को नेटवर्क से कनेक्ट कर देता है. इसी की मदद से आप मोबाइल फोन पर कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि सिम कार्ड मोबाइल फोन को ज्यादा यूजफुल बना देता है. बिना इसके आप मोबाइल को सही ढंग से इस्तेमाल न कर पाएं. आज के समय में दो तरह के सिम कार्ड आते हैं. पहला फिजिकल सिम कार्ड और दूसरा e-SIM. आइए आपको बताते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है.
फिजिकल सिम क्या होता है?
क्या है - फिजिकल सिम एक छोटा सा प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसे आप अपने फोन में एक स्लॉट में डालते हैं.
कैसे काम करता है - यह कार्ड आपके फोन को नेटवर्क से जोड़ता है और आपको कॉल करने, मैसेज भेजने और इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
यह भी पढ़ें - Christmas पर गिफ्ट करने के लिए बेस्ट हैं ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, देखकर खिल जाएगा दोस्त को चेहरा
कहां मिलता है - आप फिजिकल सिम कार्ड किसी भी मोबाइल स्टोर या अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के स्टोर से खरीद सकते हैं.
उपलब्धता - फिजिकल सिम सभी स्मार्टफोन्स में डाली जा सकती है. आपको फिजिकल सिम डालने या बदलने में परेशानी नहीं होगी.
नुकसान का खतरा - फिजिकल सिम कार्ड खो सकता है और टूट सकता है.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का 84 दिनों का सबसे बढ़िया प्लान, दबाकर करें कॉलिंग, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
ई-सिम क्या होता है?
क्या है - ई-सिम एक डिजिटल सिम कार्ड होता है, जिसे आपके फोन में सॉफ्टवेयर के रूप में डाउनलोड किया जाता है.
कैसे काम करता है - ई-सिम भी फिजिकल सिम की तरह ही काम करता है, लेकिन इसे फिजिकली फोन में डालने की जरूरत नहीं होती.
कहां मिलता है - ई-सिम को खरीदने के लिए आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से कॉन्टैक्ट करना होगा.
उपलब्धता - अभी सभी फोन में ई-सिम का सपोर्ट उपलब्ध नहीं है. कुछ ही फोन्स में ई-सिम का सपोर्ट मिलता है.