Jio को टक्कर दे रहा Airtel का ये प्लान, यूजर्स को मिलती हैं इतनी सारी सुविधाएं, जानें फायदे
Airtel Recharge Plan: कीमतें बढ़ाने के बाद जियो ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया और नए रिचार्ज प्लान्स पेश किए. इसके जवाब में एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए नए रिचार्ज प्लान्स लाया. इन्ही में से एक प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
Airtel Prepaid Plan: कुछ समय पहले देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थी. जियो की देखा-दूनी देश की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ाय थे. इसमें एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का नाम शामिल है. कीमतें बढ़ाने के बाद जियो ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया और नए रिचार्ज प्लान्स पेश किए. इसके जवाब में एयरटेल भी अपने यूजर्स के लिए नए रिचार्ज प्लान्स लाया. इन्ही में से एक प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
Airtel का 84 दिनों वाला बेस्ट प्लान
एयरटेल अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में अलग-अलग रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. ये बेनिफिट्स कीमत के आधार पर अलग-अलग होते हैं. अगर आप एयरटेल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा जिसकी कीमत 509 रुपये है. यह रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Google और Microsoft को टक्कर देने के लिए साथ काम कर रहे यूरोप के दो सर्च इंजन, जानें क्या नया लाएंगे
प्लान में मिलने वाले फायदे
डेटा का बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में कुल 6 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को इस प्लान के तहत रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. इनका यूज आप डेटा खत्म होने पर टेक्स्ट मैसेज करने के लिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - LG लाया दुनिया का सबसे बड़ा खिचने वाला डिस्प्ले, किसी भी शेप में मुड़ जाएगा, जानें खासियतें
इन यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान
फायदे यहीं खत्म नहीं होते. यूजर्स को इस प्लान में कई एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. यूजर्स Airtel Xstream App डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री कंटेंट देख सकते हैं. इसमें आप लाइव टीवी, मूवी, वेब सीरीज वगैरह देख सकते हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिनको डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं होती और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान चाहते हैं.