LG Stretchable Display: एलजी कंपनी ने दुनिया के पहले स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का अनाउंसमेंट किया है, जो 50% तक खिंच सकता है. यह फोल्डेबल डिस्प्ले इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा स्ट्रेच होने वाला डिस्प्ले है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
LG ने अब तक का सबसे बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले प्रोटोटाइप दिखाया है. कंपनी ने दुनिया के पहले स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का अनाउंसमेंट किया है, जो 50% तक खिंच सकता है. यह फोल्डेबल डिस्प्ले इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा स्ट्रेच होने वाला डिस्प्ले है. कोरियन कंपनी ने सियोल के LG साइंस पार्क में एक मीटिंग के दौरान इस पैनल का प्रदर्शन किया. इस मीटिंग में 100 से ज्यादा साउथ कोरियन इंडस्ट्री, एकेडेमिया और रिसर्च पार्टिसिपेंट्स शामिल थे.
स्ट्रेचेबल डिस्प्ले क्या होते हैं?
स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को अल्टीमेट फ्री-फॉर्म फोल्डेबल स्क्रीन टेक्नोलॉजी माना जाता है क्योंकि इन्हें किसी भी शेप में मोड़ा, ट्विस्ट किया और खींचा जा सकता है. LG के प्रोटोटाइप में 12 इंच की स्क्रीन है, जिसे 18 इंच तक खींचा जा सकता है. साथ ही यह 100ppi (pixels per inch) रेजोल्यूशन और फुल RGB कलर ऑफर करता है.
पहले 2022 में LG ने अपना पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले प्रोटोटाइप दिखाया था. लेकिन नए पैनल की मैक्सिमम स्ट्रेचिंग क्षमता 20% से बढ़कर 50% हो गई है.
नया प्रोटोटाइप पुराने से कैसे बेहतर है?
कंपनी ने कहा कि उसने कॉन्टैक्ट लेंस में इस्तेमाल होने वाले स्पेशल सिलिकॉन मैटेरियल सब्सट्रेट की प्रॉपर्टीज में सुधार किया है और नए प्रोटोटाइप के लिए एक नया वायरिंग डिजाइन स्ट्रक्चर डेवलप किया है. LG डिस्प्ले ने यह भी दावा किया कि यह पैनल ज्यादा स्ट्रेचेबल और फ्लेक्सिबल होगा, जो मूल नेशनल प्रोजेक्ट के 20% स्ट्रेचिंग टारगेट से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें - यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गया YouTube का ये अपडेट, बैठे-बिठाए गले पड़ गई आफत
40 माइक्रोमीटर तक के माइक्रो-LED लाइट सोर्स का इस्तेमाल करके नए प्रोटोटाइप की ड्यूरेबिलिटी मजबूत की गई है. इसका मतलब है कि इसे 10 हजार बार से ज्यादा खींचा जा सकता है और कम या ज्यादा तापमान और बाहरी शॉक जैसे एक्सट्रीम वातावरण में भी क्लियर इमेज क्वालिटी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें - Apple ने बदला अपना रवैया, अब खुद रिपेयर कर पाएंगे अपना iPhone, जानें क्या है नया प्रोग्राम
कंपनी ने कई कॉन्सेप्ट्स भी दिखाए, जिनमें स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एक ऑटोमोटिव पैनल भी शामिल है, जो कन्वेक्स शेप में खिंच सकता है और हाथ से ऑपरेट किया जा सकता है. साथ ही फायरफाइटर्स की यूनिफॉर्म पर लगाया जाने वाला एक वेयरेबल डिस्प्ले भी है, जो रियल-टाइम इंफॉर्मेशन देता है.