नई दिल्ली: रिलायंस जियो के आ जाने के बाद भारतीय टेलिकॉम मार्केट पूरी तरह बदल चुका है. टेलिकॉम कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर जारी है. ऐसे में लंबे समय के बाद Airtel ने अपने 169 रुपये के प्लान में बदलाव किया है. इसे जियो के 149 रुपये के प्लान को टक्कर देने के लिए रिवाइज किया गया है. पहले एयरटेल के 169 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की थी. यह डाटा प्लान नहीं था, इसलिए 28 दिनों के लिए केवल 1जीबी डाटा मिलता था. इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा थी. अब इस प्लान के तहत यूजर्स को 28 जीबी डाटा (रोजाना 1जीबी डाटा) मिलेगा. जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन ने भी अपने प्लान को रिवाइज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vodafone का 169 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन 169 रुपये के प्लान के तहत रोजाना 1 जीबी डाटा दे रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग फ्री है.


रिलायंस जियो का 149 का प्लान
इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5जीबी डाटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 28 दिनों के लिए लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री है. रोजाना 100 SMS भी मिल रहे हैं.