नई दिल्ली: मौजूदा समय में Paytm का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा डेली के लेन-देन में किया  जाता है. उसमें कई तरह के कैशबैक (cash back) के ऑफर भी यूजर्स को मिलते रहते हैं. लेकिन Paytm यूजर्स अपने मोबाइल पर आ रहे इस मैसेज से चौकन्ने हो जाए. कैशबैक के नाम से Paytm धारकों के मोबाइल पर मैसेज आ रहा है. इस कैशबैक के लालच में न फंसे वरना आपका अकाउंट खाली हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है ये नया स्कैम?
इस नए स्कैम के मैसेज में लिख कर आता है कि बधाई हो. आपने Paytm Scratch Card जीता है. आप इस लिंक को ओपन न करें. अगर आप इस लिंक को खोलते हैं तो आपको सीधा paytm-cashoffer.com नाम की एक बेसाइट पर ले जाता है. इस साइट की डिजाइन और पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट के लगभग समान ही है ताकि लोगों को  यह Paytm की वेबसाइट ही है.


ये भी पढ़ें, VI के सबसे सस्ते प्लान, प्रतिदिन 9 रुपये से कम का आएगा खर्चा और मिलेंगी ये सारी सुविधा


इस तरह लग सकती चपत
यूजर ने 2,647 रुपये का कैशबैक जीता है. वह उन्हें इस रिवॉर्ड को उनके Paytm अकाउंट मे भेजने के लिए पूछती है.  Send बटन पर टैप करते ही आप सीधा ऑरिजनल  Paytm App पर पहुंच जाते हैं.  रिपोर्ट के अनुसार  स्कैम सिर्फ मोबाइल फोन पर काम करता है जिसका मतलब है कि इस फेक वेबसाइट के पीछे काम कर रहे स्कैमर्स मोबाइल यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं.


कंपनी लगातार नकली Paytm वेबसाइट से सतर्क रहने को कहती है. यूजर्स को सलाह है कि इस फ्रॉड (Fraud) वेबसाइट (Website) पर विजिट ना करें और ना ही अपने Contacts को ऐसे मैसेज फॉरवर्ड करें.