WhatsApp Scam: अगर हम आपको बताएं कि आप बिना लिंक पर क्लिक किए यह जान सकते हैं कि लिंक असली है नकली. हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो आपको किसी भी लिंक की पूरी कुंडली बता देगी. इससे आप अपने साथ फ्रॉड होने से बचा सकते हैं.
Trending Photos
Online Scam: आज कल ऑनलाइन स्कैम्स काफी बढ़ गए हैं. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. इनमें से एक तरीका है कि लोगों को फिशिंग वाले लिंक्स भेजना. स्कैमर्स लोगों को व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए ऐसे लिंक्स भेजते हैं तो उन्हें किसी और फेक वेबसाइट्स पर ले जाते हैं. ये वेबसाइट्स असली जैसी लगती हैं लेकिन असल में यह स्कैमर्स द्वारा बनाई जाती हैं ताकि लोगों के साथ फ्रॉड किया जा सके.
कई बार लोगों के फोन में फेक वेबसाइट्स पर क्लिक करने से मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे स्कैमर्स उनके फोन पर कंट्रोल पा लेते हैं. यह सब इसलिए होता है क्योंकि लोग अनजाने में धोखाधड़ी वाले ईमेल्स पर क्लिक कर देते हैं. लेकिन, क्या हो कि अगर हम आपको बताएं कि आप बिना लिंक पर क्लिक किए यह जान सकते हैं कि लिंक असली है नकली. हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो आपको किसी भी लिंक की पूरी कुंडली बता देगी. अगर आपके पास व्हाट्सएप किसी अनजान नंबर से कोई लिंक आए तो आप इस वेबसाइट की मदद से यह जान सकते हैं कि नकली वेबसाइट तो नहीं है. इससे आप अपने साथ फ्रॉड होने से बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
यह भी पढ़ें - PAN 2.0 क्या है? जिसमें होगा QR कोड, जानें इसके बार में हर एक डिटेल
लिंक की असलियत जानने का तरीका
लिंक को कॉपी करें - उस लिंक को कॉपी कर लीजिए जिसकी आप जांच करना चाहते हैं. लिंक पर देर तक प्रेस करने से कॉपी का ऑप्शन आ जाएगा.
वेबसाइट खोलें - लिंक कॉपी करने के बाद अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर virustotal.com वेबवाइट खोल लीजिए.
वेबसाइट - वेबसाइट के होम पेज पर आपको URL का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.
यह भी पढ़ें - भारत में Uber ने लॉन्च किया नया सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम, जानें ये क्या है और करेगा फायदा
लिंक पेस्ट करें - यहां सर्च बार में लिंक को पेस्ट करके एंटर कर दीजिए. इसके बाद वेबसाइट लिंक की जांच करेगी.
ग्रीन टिक मार्क - अगर वेबसाइट सही है तो स्क्रीन पर सारे ऑप्शन के आगे ग्रीन कलर का टिक मार्क नजर आएगा.