नई दिल्ली. Google मैप गूगल की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सेवाओं में से एक है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमेशा नए फीचर्स और सुधारों के साथ बेहतर होता जा रहा है. इसका एक उदाहरण गूगल मैप पर जल्द ही आने वाला एक नया फीचर है. ये आपको टोल टैक्स का अंदाजा लगाने और कुछ अन्य चार्जेस दिखाएगा जो आपके ड्राइविंग रूट में पड़ते हैं, जिससे आप पहले से तय कर सकते हैं कि आपको टोल वाले रास्ते से बचना है या नहीं.


टोल आने से पहले ही बता देगा कितने देने होंगे पैसे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि गूगल मैप टोल रोड आने से कुछ समय पहले ही आपको बता देता है. वर्तमान में यह टोल की कीमतें नहीं दिखाता है, लेकिन यह जल्द ही बदलने वाला है. गूगल मैप प्रीव्यू प्रोग्राम मेंबर को भेजे गए एक मैसेज के अनुसार गूगल मैप में एक नया फीचर होगा जो ऑटोमेटिक ही आपको ड्राइविंग रूट पर पड़ने वाले टोल की कीमतों के बारे में बताएगा. कहा जा रहा है कि यूजर्स द्वारा चुने जाने से पहले ही टोल की कीमतों को ड्राइविंग रूट के साथ दिखाया जाएगा. यह यूजर्स के लिए सबसे अच्छा काम कर सकता है.


यह सुविधा कब होगी उपलब्ध


यह सुविधा अभी तक यूजर्स के लिए शुरू नहीं हुई है और न ही यह गूगल मैप प्रीव्यू प्रोग्राम मेंबर के लिए उपलब्ध है. यह साफ नहीं है कि यह सुविधा यूएस जैसे चुनिंदा क्षेत्रों तक सीमित होगी या उन सभी बाजारों में उपलब्ध होगी जहां गूगल सर्विस दे रहा है.


पिछले कुछ हप्तों में गूगल मैप ने कुछ नई तरकीबें अपनाई हैं. इस महीने की शुरुआत में आईओएस के लिए गूगल मैप ने होम स्क्रीन से सीधे जरूरी जानकारी तक पहुंचने के लिए नए सर्च विजिट के एक ग्रुप के साथ एक डार्क मोड एड किया है. हाल ही में स्पिन एंड बर्ड ने गूगल के साथ मिलकर अपने किराए के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को गूगल मैप्स के साथ इंटीग्रेट किया है. इस सुविधा के साथ चुनिंदा बाजारों के यूजर्स अब सीधे गूगल मैप पर स्पिन और ब्रिड के इलेक्ट्रिक वाहन ढूंढ सकते हैं और उन्हें अपनी ट्रिप्स के लिए चुन सकते हैं.