Amazon Prime Video: अगर आप अमेजन प्राइम वीडियो के यूजर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. कंपनी कुछ बदलाव करने जा रही है. अगर आप अमेजन प्राइम वीडयो के पेड मेंबर नहीं हैं तो 29 जनवरी से आपको एंड्स दिखाए जाएंगे. यह बदलाव इसलिए हो रहा है क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो के लिए और अधिक कंटेंट बनाने में इन्वेस्ट करना चाहता है. आइए आपको इन बदलावों के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को मिल रही ये सुविधाएं


अमेजन प्राइम साल 2005 में एक मिलियन आइटम्स पर फ्री टू-डे शिपिंग के वादे के साथ शुरू हुआ था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह बहुत अधिक बढ़ गया है. अब तेज शिपिंग के अलावा प्राइम मेंबर्स को एक्सक्लूसिव डील, प्राइम डे जैसे इवेंट्स पर एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, पॉडकास्ट, गेमिंग पर्क्स और ग्रोसरी के सामान पर बचत मिलती है.


Prime Video


प्राइम में एक शानदार चीज प्राइम वीडियो है, जो हिट फिल्मों, अमेजन ओरिजिनल और लाइव स्पोर्ट्स की पेशकश करता है. एक्साइटिंग कंटेंस लाते रहने के लिए अमेजन प्राइम वीडिय के शो और फिल्मों में कुछ विज्ञापन शामिल करना शुरू करेगा. यह सबसे पहले यूएस, यूके, जर्मनी और कनाडा में शुरू होगा. इसके बाद साल के अंत में फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों में होगा. भारत में ये बदलाव कब लागू किए जाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा.


यूएस में लागू हो रहा ये प्लान


अगर आप पहले से ही प्राइम मेंबर हैं तो चिंता न करें 2024 में कीमत नहीं बदलेगी. हालांकि, अगर आप एड्स को स्किप करना चाहते हैं तो अमेजन यूएस प्राइम मेंबर्स के लिए अतिरिक्त $2.99 प्रति महीने के साथ एक नई योजना शुरू कर रहा है. अन्य देशों के लिए कीमतें बाद में शेयर की जाएंगी. एड-फ्री ऑप्शन चुनने पर प्राइम मेंबर्स को एक ईमेल हेड-अप मिलेगा.