आपका फोन कछुए जैसा चल रहा है? इन 8 Tips से चलेगा खरगोश जैसा तेज
काफी वक्त फोन का इस्तेमाल करने से धीमा चलने लगता है. फोन की रफ्तार धीमी हो जाती है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने Android डिवाइस को फिर से तेज और चलने में स्मूथ बना सकते हैं.
आपके Android फोन की रफ्तार धीमी हो गई है या फिर वो अटकने लगा है? ऐसा होता रहता है. समय के साथ, स्मार्टफोन में बेकार फाइलें, कैशे का डाटा और बैकग्राउंड में चल रहे प्रोग्राम जमा हो जाते हैं, जिससे फोन की रफ्तार धीमी हो जाती है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने Android डिवाइस को फिर से तेज और चलने में स्मूथ बना सकते हैं.
कैशे करें क्लियर
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और वहां "स्टोरेज" या "ऐप्स" वाले सेक्शन को ढूंढें. वहां से आप अलग-अलग ऐप्स के कैशे को क्लियर कर सकते हैं. गौर करें, ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्स का कैशे डाटा जमा हो जाता है, जिससे फोन धीमा चलने लगता है. इस कैशे को साफ करने से आपके फोन की रफ्तार बढ़ सकती है.
ब्लोटवेयर ऐप्स को हटाएं
कुछ फोन में पहले से ही कई ऐप्स इंस्टॉल रहते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते. ये 'ब्लोटवेयर' ऐप्स फोन की स्पीड कम कर देते हैं. ऐप लिस्ट चेक करें और बेकार ऐप्स को या तो बंद कर दें या हटा दें.
बैकग्राउंड प्रोसेसेस मैनेज करें
सेटिंग्स में जाएं और 'डेवलपर ऑप्शन्स' ढूंढें. यहां आप बैकग्राउंड प्रोसेसेस को कम कर सकते हैं ताकि बेकार ऐप्स बैकग्राउंड में चलकर फोन को धीमा न बनाएं.
स्टोरेज स्पेस बढ़ाएं
फोन की स्टोरेज कम होने से भी वो धीमा चलता है. पुरानी फोटो, वीडियो और बेकार फाइल्स को डिलीट करें. आप चीज़ों को फोन की स्टोरेज से हटाकर मेमोरी कार्ड या क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं.
एनिमेशन कम करें
फोन की एनिमेशन को कम करने से वो ज्यादा तेज चलने का एहसास देगा. 'डेवलपर ऑप्शन्स' में जाकर एनिमेशन स्केल सेटिंग्स को कम करें ताकि स्क्रीन बदलने पर होने वाले एनिमेशन धीमे न हों.
बेकार ऐप्स हटाएं
अपने फोन में देखें कि कौन-कौन से ऐप्स आप इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे बेकार ऐप्स को हटा दें. ये ना सिर्फ फोन की स्टोरेज घेरते हैं, बल्कि बैकग्राउंड में चलकर फोन को धीमा भी बना देते हैं.
अपडेट करें
अपने फोन के ऐप्स और सिस्टम सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें. डेवलपर ऐप्स को बेहतर बनाने, परेशानियों को दूर करने और लेटेस्ट सिस्टम के साथ सही चलने के लिए अपडेट जारी करते हैं. सब कुछ अपडेट रखने से आपका फोन ज्यादा स्मूथ चलेगा.
फैक्ट्री रीसेट
अगर ऊपर बताए गए तरीके आजमाने के बाद भी फोन धीमा चलता है तो आप फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. फैक्ट्री रीसेट फोन को उसकी शुरुआती अवस्था में ले जाता है और कई बार परफॉर्मेंस से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. लेकिन ध्यान दें कि फैक्ट्री रीसेट करने से फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए जरूरी चीजों का बैकअप जरूर लें.