Apple इस साल बड़ा धमाका करने जा रहा है. इस साल iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने वाली है. नए मॉडल्स में कई धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं. नए खुलासे में पता चला है कि Apple की नई A16 चिप, जो iPhone 14 Pro मॉडल के लिए है. वो फोन को शानदार परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी प्रदान करेगी. लीकर iHacktu ने iPhone 14 को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जो आपको एक्साइटेड कर देंगे. आइए जानते हैं और क्या पता चला है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A16 चिप से परफॉर्मंस होगी दमदार


forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, iHacktu का कहना है कि A16 में अपने पिछले की तुलना में क्रमशः 42% और 35% तेज CPU और GPU प्रदर्शन है. 2016 में iPhone 7 की A10 चिप के बाद से इस परिमाण का लाभ नहीं देखा गया है, जिसमें iPhone 6S में A9 की तुलना में 40% अधिक CPU प्रदर्शन और 50% अधिक GPU प्रदर्शन था. 


16 मिनट में 50% चार्ज होगा iPhone 14 Pro


iHacktu ने दावा किया है कि नया iPhone 2 घंटे 10 मिनट तक ज्यादा चलेगा. वहीं 16 मिनट में 50 परसेंट तक फोन चार्ज कर देगा. वहीं iPhone 13 Pro की बात करें तो यह 30 मिनट में समय लेता है. iHacktu का ट्रैक रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है, जो उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. खुश होने वाली इसलिए है क्योंकि अंदरूनी सूत्र ShrimpApplePro इसका समर्थन किया है. लीकर का कहना है कि ऐप्पल "ज्यादातर एलपीडीडीआर 5 रैम से प्रदर्शन छलांग लगा रहा है, इसलिए यह समझ में आता है."


यह एक बड़ी छलांग है. LPDDR5, LPDDR4X की तुलना में 30% कम बिजली खपत के साथ 50% तेज है, जिसका उपयोग पिछले iPhones में किया गया है. बाद वाला भी वही है जो लीक का दावा करता है कि Apple स्टेंडर्ड iPhone 14 मॉडल में फिर से उपयोग करेगा.