MacBook Air 2022 Launch in WWDC 2022: ऐप्पल (Apple) स्मार्टफोन्स के साथ-साथ और भी कई सारे कमाल के प्रोडक्ट्स बनाता है जिन्हें दुनियाभर में काफी पसंद भी किया जाता है. अगर आप iPhone 14 Series समेत इस साल लॉन्च होने वाले बाकी Apple प्रोडक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक बड़ी खबर है. ऐप्पल के लेटेस्ट लैपटॉप, MacBook Air 2022 की लॉन्च डेट (Launch Date) सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि इस लेटेस्ट लैपटॉप में आपकओ क्या फीचर्स मिल सकते हैं और इसे कब लॉन्च किया जा सकता है.. 


इस दिन लॉन्च हो रहा है MacBook Air 2022!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके हिसाब से Apple अपने नए लैपटॉप, MacBook Air 2022 पर काम कर रहा है और उसको आने वाले दिनों में लॉन्च कर सकता है. Bloomberg के 'Power On' न्यूजलेटर के Mark Gurman की एक नई रिपोर्ट का यह दावा है कि Apple आधिकारिक तौर पर MacBook Air 2022 को अपने ईवेंट, WWDC 2022 में लॉन्च करने वाला है. 


आपको बता दें कि Apple ने अपने WWDC 2022 ईवेंट को 6 से 10 जून के लिए शिड्यूल किया है. रिपोर्ट की मानें तो अगर इस ईवेंट में हार्डवेयर अनाउन्स्मेन्ट किए जाएंगे तो MacBook Air 2022 उनका हिस्सा होगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो सप्लाइ चेन में आने वाली दिक्कतों को इसका जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. 


ऐसा दिखेगा MacBook Air 2022


हाल ही में, ऐनलिस्ट Min-Chi Kuo ने यह कहा है कि MacBook Air 2022 कई सारे नए कलर ऑप्शन्स और एक नई फॉर्म फैक्टर डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा. उनका कहना है कि इसका डिजाइन MacBook Pro जैसा हो सकता है. देखने में भी ये नया लैपटॉप और पतला और हल्का हो सकता है. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो MacBook Air 2022 को ब्लू, ग्रीन, पिंक, सिल्वर, येलो, ऑरेंज और पर्पल रंगों में खरीदा जा सकेगा. 


MacBook Air 2022 के फीचर्स 


हमेशा की तरह, आधिकारिक तौर पर इस लैपटॉप के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो MacBook Air 2022 एक ऑफ-व्हाइट बेजेल और एक ऑफ-व्हाइट कीबोर्ड के साथ आ सकता है. इसके प्रोसेसर को लेकर भी कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. जहां कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि MacBook Air 2022 ब्रांड की Silicon M2 चिप पर काम करेगा वहीं कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि सप्लाइ चेन में आने वाली दिक्कतों की वजह से ऐप्पल इस लैपटॉप में पुरानी M1 चिप का ही इस्तेमाल करेगा. 


उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में MacBook Air 2022 को लॉन्च कर दिया जाए और इस लैपटॉप के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सके.