iPhone 15 Series: Apple अगले महीने ग्लोबल मार्केट में अपनी धाकड़ आईफोन iPhone 15 सीरीज को उतारने जा रही है, हालांकि इससे पहले ही एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसे जाने के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. दरअसल आईफोन 15 का प्रोडक्शन तमिलनाडु के प्लांट में शुरू हो गया है. ये बड़ी जिम्मेदारी Foxconn को सौंपी गई है. चीन पर से निर्भरता कम करने की दिशा में ये एक बड़ा कदम साबित होगा. इससे ना सिर्फ भारत में आईफोन का निर्माण होगा बल्कि इनकी कीमतें भी कम रखी जा सकेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईफोन 15 सीरीज में कौन से बदलाव होंगे शामिल 


नहीं मिलेगा म्यूट स्विच बटन: जानकारी के अनुसार इस बार आईफोन में म्यूट स्विच की जगह एक कस्टमाइजेशन वाला बटन दिया जा सकता है. इस बटन को यूजर्स आने हिसाब से इस्तेमाल कर पाएंगे और स्पेशल टास्क के लिए इस बटन को असाइन कर पाएंगे. इससे आईफोन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा. 


लाइटनिंग पोर्ट की जगह मिलेगा यूएसबी-सी पोर्ट: सबसे अहम बदलावों में इस बार आईफोन 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह पर यूएसबी सी पोर्ट देखने को मिल सकता है. इससे ना सिर्फ फास्ट चार्जिंग की जा सकेगी बल्कि आईफोन की बैटरी का इस्तेमाल और भी ज्यादा बेहतर तरीके से किया जा सकेगा. 


हटेगा नॉच, आएगा डायनेमिक आइलैंड: जानकारी के अनुसार डायनैमिक आइलैंड को इस बार नॉच की जगह पर अपडेट किया जाएगा क्योंकि इसे ज्यादातर यूजर्स ने आईफोन 14 सीरीज में पसंद किया है. यही वजह है कि इस बार आईफोन 15 से नॉच को पूरी तरह से गायब कर दिया जाएगा. 


डिस्प्ले में होगा बड़ा बदलाव: जानकारी के अनुसार इस बार आईफोन 15 सीरीज से ऑलवेज-ऑन और प्रमोशन फीचर को लिमिटेड कर दिया जाएगा. इस फीचर को सिर्फ आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल तक ही सीमित रखा जाएगा. जानकारी के अनुसार इस बार आईफोन 15 प्रो डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध हो सकता है जिसमें ग्रे टोन भी शामिल होगा.