Jio के नाम आए ऐसा मैसेज तो गलती से भी मत खोलना, फाइल डाउनलोड होते हो जाएगा बड़ा कांड
Advertisement
trendingNow12581897

Jio के नाम आए ऐसा मैसेज तो गलती से भी मत खोलना, फाइल डाउनलोड होते हो जाएगा बड़ा कांड

Jio Fake Message: स्कैमर्स अक्सर बैंक कर्मचारी, पुलिस अधिकारी या किसी सरकारी एजेंसी के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, अब स्कैमर्स ने देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी जियो को भी नहीं छोड़ा. 

Jio के नाम आए ऐसा मैसेज तो गलती से भी मत खोलना, फाइल डाउनलोड होते हो जाएगा बड़ा कांड

Online Fraud: आज कल ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. स्कैमर्स अक्सर बैंक कर्मचारी, पुलिस अधिकारी या किसी सरकारी एजेंसी के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, अब स्कैमर्स ने देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी जियो को भी नहीं छोड़ा. स्कैमर्स जियो का नाम इस्तेमाल करके लोगों को फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

X पर किया पोस्ट 
सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले साइबर दोस्त ने पोस्ट शेयर किया है. इसमें साइबर सुरक्षा के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी जारी कि गई है. पोस्ट में लोगों को जियो ने नाम पर आने वाले फर्जी मैसेज से सावधान रहने के लिए कहा गया. पोस्ट में लोगों से APK फाइल डाउनलोड न करने की अपील की गई है, क्योंकि इससे आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है और आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है. 

पोस्ट में क्या कहा गया है
पोस्ट में साइबर दोस्त ने कहा है कि "सावधान! "Jio internet speed #5G network connection.apk" जैसे फाइल को डाऊनलोड न करें. यह एक खतरनाक फाइल है जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है. सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें."

यह भी पढ़ें - 2024 का सबसे जबरदस्त फोन, जिसने खरीदा उसकी हो गई बल्ले-बल्ले

APK फाइल क्यों है खतरा
एपीके फाइल में खतरनाक मालवेयर छिपा हो सकता है, जो फाइल के साथ ही आपके फोन में चुपचाप से डाउनलोड हो सकता है. मालवेयर अन्य ऐप्स की तरह होमस्क्रीन पर दिखाई नहीं देता और फोन में छिप जाता है. इसलिए लोगों को इसका पता नहीं चलता. लेकिन, यह आपको पर्सनल डेटा को चोरी कर सकता है, जिसका इस्तेमाल करके आपको फोन को हैक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - नया सिम खरीदने पर लग सकता है तीन साल का बैन, फर्जी कॉल्स को लेकर सरकार सख्त

देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी 
जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. देश भर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. जियो अपने बेहतर कनेक्टिविटी और फास्ट इंटरनेट के लिए फेमस है. जियो ने देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी. इसके लॉन्च के बाद से कई लोग इंटरनेट इस्तेमाल करने लगे. 

Trending news