iPhone 13 के सपने देखने वालों को फिर मिला Shock! Apple नहीं लॉन्च करेगा यह वैरिएंट, फैन्स पर टूटा दुखों का पहाड़
Apple iPhone 13 सीरीज़ इसी महीने लॉन्च होने जा रही है. इससे पहले ही ऐसी खबर आई है, जिसने फैन्स को दुखी कर दिया है. खबरों की मानें तो Apple प्रो मॉडल के लिए 256GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च नहीं करेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...
नई दिल्ली. Apple इस महीने iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग से पहले ही कई खबरें सामने आ गई हैं. iPhone 13 प्रो सीरीज़ के बारे में एक ताज़ा जानकारी अभी सामने आई है और इससे पता चलता है कि Apple प्रो मॉडल के लिए 256GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च नहीं करेगा. जिससे फैन्स काफी दुखी हैं. अगर ऐसा होता है तो एप्पल पहली बार नहीं करेगा. इससे पहले वो कई फोन से मिड-स्टोरेज वैरिएंट को हटा चुका है.
Apple पहले भी कर चुका है ऐसा
एप्पल मिड-स्टोरेज वैरिएंट में कटौती करने के लिए बदनाम है ताकि ग्राहक उच्च वर्जन का विकल्प चुनने के लिए अतिरिक्त नकद खर्च करना पड़े. इससे पहले एप्पल ने 16GB वैरिएंट को बंद करके 64 जीबी वैरिएंट लाया था. ठीक इसी तरह आईफोन 7 का 64 जीबी वैरिएंट को बंद कर 128 जीबी वैरिएंट पेश किया था. हर साल एप्पल ऐसा करता आ रहा है.
128GB बेस स्टोरेज वैरिएंट के बाद सीधे 512GB स्टोरेज वैरिएंट होगा
अब Apple आईफोन 13 प्रो सीरीज के साथ भी ऐसा ही कुछ करने जा रहा है. कंपनी 128GB बेस स्टोरेज वैरिएंट के बाद सीधे 512GB स्टोरेज वैरिएंट की पेशकश करेगी. यानी 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट नहीं रहेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि जिनको 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन चाहिए, उनको मजबूरी में 512GB स्टोरेज वैरिएंट वाला मॉडल लेना पड़ेगा.
1TB स्टोरेज वैरिएंट भी लाएगा Apple
Apple प्रो मॉडल के साथ 1TB स्टोरेज वैरिएंट भी लाएगा. iPhone 13 मिनी और iPhone 13 बेस 64GB स्टोरेज वैरिएंट, 128GB स्टोरेज वैरिएंट और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ शुरू होंगे. नॉन-प्रो वैरिएंट में 4GB रैम होगी, जबकि प्रो सीरीज में 6GB रैम मिलेगी.