iPhone Ban: मिडिल ईस्ट के एक देश ने iPhone मॉडल्स के आयात पर लगा हुआ बैन हटा दिया है. इससे उन लोगों के चेहरे खिल गए हैं जो आईफोन खरीदना चाहते थे. देश के दूरसंचार मंत्री ने इसकी घोषणा की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
ईरान ने iPhone मॉडल्स पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. 2023 में लगाए गए इस बैन ने नए आइफोन मॉडल्स के आयात पर रोक लगा दी थी, जिससे कई ईरानी प्रभावित हुए थे जो फोन खरीदना चाहते थे. आईफोन पर लगे बैन को हटाने की घोषणा देश के दूरसंचार मंत्री द्वारा की गई है. इससे लोगों का चेहरा खिल उठा है. इससे देश में iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 16 मॉडल्स का इम्पोर्ट और बिक्री हो सकेगी.
दूरसंचार मंत्री सतर हाशमी ने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पॉलिसी में हुए बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के समर्थन से नए आइफोन के लिए रजिस्ट्रेशन की समस्या का समाधान हो गया है. हालांकि, इम्पोर्ट प्रोसेस के बारे में डिटेल्स अभी जारी नहीं की गई हैं, लेकिन इस घोषणा से लोग काफी खुश हैं.
مشکل رجیستری آیفون با تدییر دولت وفاق، حمایت رییسجمهور محترم و پیگیری_فعالانه_وزارت_ارتباطات حل شد.
معتقدم با کار_کارشناسی ، ایجاد وفاق ، بدون هیاهو و غوغا سالاری میتوان سایر مشکلات فضای مجازی و مطالبات مردم را حل کرد.Sattar Hashemi HashemiSattar October 30 2024
यह भी पढ़ें - Instagram पर कैसे करें हैलोवीन फीचर्स का इस्तेमाल, यहां जानें इसका तरीका
मंत्री ने एक्स पर कहा (फारसी से ट्रांसलेटेड)
मंत्री सतर हाशमी ने एक्स पर इसके बारे में पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि संघीय सरकार के प्रशासन, माननीय राष्ट्रपति के समर्थन द्वारा आइफोन रजिस्ट्री की समस्या का समाधान किया गया था. मेरा मानना है कि आम सहमति बनाने, बिना किसी उपद्रव और हंगामे के साइबरस्पेस और लोगों की मांगों की अन्य समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - दुनिया की जितनी GDP नहीं उससे भी ज्यादा लगा Google पर जुर्माना, आखिर क्यों फटा इतना तगड़ा बिल
ईरान में iPhone पर बैन क्यों लगाया गया था
सितंबर 2020 में ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने देश के वित्त के बारे में चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिका द्वारा निर्मित फोन समेत अत्यधिक लग्जरी इम्पोर्ट पर बैन लगाने का ऐलान किया था. इसके कारण फरवरी 2023 में आइफोन 14 के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई द्वारा आइफोन आयात की पिछली आलोचना के बावजूद बैन हटाने का निर्णय आया है, जिन्होंने अत्यधिक आयात और लग्जरी वस्तुओं की खपत के बारे में चिंता व्यक्त की है.