Apple ने पिछले साल सिंतबर में अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था. अब 6 महीने हो चुके हैं. सीरीज काफी पॉपुलर साबित हुई और 2023 में खरीदने के लिए सबसे बेस्ट फोन माना गया. एप्पल ने Mini मॉडल की जगह iPhone 14 Plus को पेश किया. हर किसी के मन में यह सवाल था कि क्या यह टेक दिग्गज के लिए सही कदम है या नहीं. डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स DSCC की रिपोर्ट ने iPhone 14 Series के लिए पैनल शिपमेंट के बारे में बताया. रिपोर्ट में बताया गया कि कौन सा मॉडल कितना पॉपुलर हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 14 हुआ हिट


सीरीज में सबसे पॉपुलर iPhone 14 साबित हुआ. यह iPhone 13 से ज्यादा लोकप्रिय साबित हुआ. साल-दर-साल डिस्प्ले शिपमेंट में 2% की वृद्धि हुई है. प्रो मॉडल ने भी शानदार परफॉर्म किया. रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल के लाइनअप से राजस्व अधिक होने की संभावना है.


प्रो और प्रो मैक्स मॉडल भी हुए लोकप्रिय


एप्पल लो एंड मॉडल की कीमत पर और भी अधिक उच्च-अंत वाले मॉडल बेचता है. रेगुलर मॉडल की बिक्री में 36% की गिरावट आई है, जबकि प्रो और प्रो मैक्स की बिक्री में क्रमशः 22% और 23% की वृद्धि हुई है.


अब बात आती है कि iPhone 14 Plus की. iPhone 13 Mini के बाद कंपनी ने मिनी की जगह प्लस मॉडल को मार्केट में उतारा. रिपोर्ट में पता चलता है कि आईफोन 14 प्लस के लिए डिस्प्ले शिपमेंट आईफोन 13 मिनी की तुलना में 59% अधिक है. हालांकि उछाल के बाद भी यह iPhone 14 Series में सबसे कम पॉपुलर फोन है. लेकिन कंपनी के लिए यह विन-विन सिचुएशन है. क्योंकि कंपनी को इस मॉडल को लाने से काफी फायदा मिला.