iPhone दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक है. इसके यूजर्स करोडों की संख्या में हैं. एप्पल हर बार आईफओन का नया लेकर मॉडल आती है, जिसमें पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स होते हैं. ऐसे में लोग उसे लेने के लिए उत्साहित रहते हैं. पिछले साल सितंबर महीने में को Apple ने एक इवेंट में iPhone 15 का अनावरण किया गया. 22 सितंबर को यह आधिकारिक तौर पर स्टोरों में आया. इस स्मार्टफोन को आप 12 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iPhone 15 की कीमत


जानकारी के मुताबिक लॉन्च के समय iPhone 15 स्मार्टफोन के 128GB वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी, जबकि 256GB वैरिएंट 89,900 रुपये में मिल रहा था. 512GB वाला वैरिएंट 1,09,900 रुपये कीमत पर उतारा गया था. इस फोन में iPhone 14 की तुलना में ज्यादा फीचर्स ऑफर किए जाते हैं. लोगों को यह डिवाइस काफी पसंद आया. 


iPhone 15 पर डिस्काउंट 


iPhone 15 पर यूजर्स को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. विजय सेल्स अपने Apple Days Sale के तहत इस स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दे रहा है. यह ऑफर 7 जनवरी तक उपलब्ध है. यह डील आपको उनके स्टोर्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. स्टोर ने iPad और MacBook Pro के कई मॉडलों पर भी बेहतरीन डील्स की घोषणा की है.



iPhone 15 पर ऑफर


Apple iPhone 15 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट विजय सेल्स पर 8,910 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. ऑफर के बाद यह 70,990 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा इस पर ऐसे कई ऑफर मिल रहे हैं, जो फोन की कीमत को और भी कम कर देते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप HDFC कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आप 4,000 रुपये बचा सकते हैं. इस तरह कुल छूट लगभग 12,000 तक हो सकती है. डिवाइस पर अन्य बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं. 


iPhone 15 Pro 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,62,990 रुपये में और बैंक ऑफर के साथ 1,59,990 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह iPhone 15 Pro के अन्य संस्करणों पर भी अच्छी खासी छूट मिल रही है.