Apple जल्दी ही अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर देगा. इस सीरीज का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस बार फोन ऐप्पल इंटेलिजेंस से लैस होगा. मतलब इस बार यूजर्स को आईफोन में एआई का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. ITHomes की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, Apple के आने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max बहुत तेजी से चार्ज हो सकेंगे. इन नए फोन को तार लगाकर 40 वाट और वायरलेस चार्जिंग से 20 वाट की ताकत से चार्ज किया जा सकेगा. अभी के iPhone 15 Pro फोन को तार से 27 वाट और वायरलेस चार्जिंग से 15 वाट तक ही चार्ज किया जा सकता है. अगर ये सच निकलती हैं, तो iPhone 16 Pro मॉडल में तार से चार्ज करने की रफ्तार 50% और वायरलेस चार्जिंग की क्षमता 33% तक बढ़ सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आ रहा है जल्दी चार्ज होने वाला iPhone


ITHome के मुताबिक, Apple ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि नई बैटरी ज्यादा देर तक चलने वाली होगी, लेकिन उसे चार्ज होने में भी ज्यादा समय लगेगा. इसलिए Apple चाहता है कि नया फोन जल्दी चार्ज हो जाए, भले ही उसकी बैटरी बड़ी हो. यानी Apple नए Pro मॉडल में बैटरी बड़ी कर सकता है, लेकिन उसे जल्दी चार्ज करने का भी इंतज़ाम करेगा.


इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि iPhone 16 में बैटरी को एक दूसरे के ऊपर रखा जाएगा. इससे बैटरी की क्षमता बढ़ जाएगी और वह ज्यादा देर चलेगी. अब जो नई खबरें आई हैं, उनसे लगता है कि ये दोनों बातें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. यानी नया फोन जल्दी चार्ज भी होगा और उसकी बैटरी भी ज्यादा देर चलेगी.


ITHome का कहना है कि हो सकता है कि फोन शुरू में तो बहुत तेज़ चार्ज हो, लेकिन बाद में धीमा हो जाए. यानी यह अभी साफ नहीं है कि फोन पूरा चार्ज होने में कितना कम समय लेगा. Apple हर साल सितंबर में अपने नए फोन लॉन्च करता है, इसलिए उम्मीद है कि iPhone 16 भी सितंबर में ही आएगा. जब तक Apple खुद इसकी पुष्टि नहीं कर देता, तब तक इन खबरों पर पूरा भरोसा नहीं करना चाहिए.