Apple iPhone 16 series की सेल शुरू हो चुकी है. मुंबई और दिल्ली के स्टोर में लंबी लाइनें लगी हैं. लाइन इतनी लंबी है कि लोगों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. बता दें, सेल आज से शुरू हो गई है और इस सीरीज का क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई स्टोर जाकर मॉडल खरीदना चाह रहा है. एक शख्स को मुंबई स्टोर के सामने 22 घंटे से ज्यादा समय तक घड़ा रहा. क्योंकि वो सबसे पहले आईफोन खरीदना चाहता है, पिछले साल भी इसी शख्स ने सबसे पहला आईफोन खरीदा था. इसक वीडियो वायरल हो रहा है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वीडियो शेयर किया है. शख्स ने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. मैं यहां पिछले 21 घंटे से खड़ा हूं. मैं लाइन में सबसे पहला हूं, जो आईफोन खरीदूंगा. यहां का मैनेजमेंट काफी अच्छा है. मुझे आईफोन 16 के फीचर्स काफी अच्छे लगे. इसमें जो नए फीचर्स मिल रहे हैं, उसको चलाने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.'


 



 


iPhone 16 series की कीमत भी कम


इस बार iPhone 16 सीरीज़ की कीमतें कम हैं. जबकि सैमसंग और गूगल जैसे अन्य ब्रांड हर साल अपने फोन की कीमत बढ़ा रहे हैं, iPhone 16 सीरीज़ की शुरुआती कीमत iPhone 12 के चार साल पहले की कीमत के बराबर है - यह 79,900 रुपये से शुरू होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि iPhone 16 Pro की कीमत पिछले साल के iPhone 15 Pro से 15,000 रुपये कम है. iPhone 16 Pro को पिछले साल 1,19,900 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि iPhone 15 Pro को 1,34,900 रुपये में बेचा गया था. अब भी, iPhone 15 Pro की कीमत iPhone 16 Pro के लॉन्च कीमत से अधिक है. आप इन फोन पर कई बैंक ऑफर और ट्रेड-इन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और नए फोन पर अच्छी डील प्राप्त कर सकते हैं.