फटाक से चमक जाएगा आपका माइक्रोवेव, हो जाएगा नए जैसा, साफ करते समय करें ये काम
Advertisement
trendingNow12508217

फटाक से चमक जाएगा आपका माइक्रोवेव, हो जाएगा नए जैसा, साफ करते समय करें ये काम

Microwave Cleaning Tips: माइक्रोवेव में खाना गर्म करना तो काफी आसान है, लेकिन इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. खासकर जब इसमें चिपके हुए खाने के दाग हो. हम आपको आसान तरीके बताते हैं जिससे आप अपने माइक्रोवेव को मिनटों में चमका सकते हैं. 

फटाक से चमक जाएगा आपका माइक्रोवेव, हो जाएगा नए जैसा, साफ करते समय करें ये काम

How to Clean Microwave: माइक्रोवेव का इस्तेमाल खाना पकाने और खाने को गर्म करने के लिए किया जाता है. ज्यादातर घरों में इसका यूज किया जाता है. लगातार इस्तेमाल करने से माइक्रोवेव गंदा भी होता है. माइक्रोवेव में खाना गर्म करना तो काफी आसान है, लेकिन इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. खासकर जब इसमें चिपके हुए खाने के दाग हो. लेकिन, परेशान मत होइए. हम आपको आसान तरीके बताते हैं जिससे आप अपने माइक्रोवेव को मिनटों में चमका सकते हैं. 

माइक्रोवेव साफ करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें

प्लग निकालें - माइक्रोवेव को साफ करने से पहले उसका प्लग निकाल दें. 
ठंडा होने दें - अगर माइक्रोवेव के अंदर का हिस्सा गर्म है तो उसे साफ करने से पहले कुछ देर ठंडा होने दें.
हार्ड ब्रश का इस्तेमाल न करें - माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को साफ करने के लिए कभी भी हार्ड ब्रश या स्क्रैपर का इस्तेमाल न करें. इससे माइक्रोवेव की कोटिंग खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ें - iPhone खरीदते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, असली बताकर कोई थमा देगा नकली, ऐसे करें पहचान

कैमिकल का यूज न करें - माइक्रोवेव को साफ करने के लिए कभी भी कैमिकल्स का इस्तेमाल न करें. इससे माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से खराब हो सकते हैं और आपके भोजन में भी कैमिकल मिल सकते हैं.
दाग साफ करें - आप एक कपड़े से रगड़कर माइक्रोवेव के अंदर के दाग साफ कर सकते हैं. अगर दाग आसानी से न छूटें तो आप कपड़े में हल्का पानी लगा सकते हैं. लेकिन, रगड़ते वक्त ज्यादा प्रेशर न डालें. 
भाप का इस्तेमाल करें - एक कटोरे में पानी भरकर माइक्रोवेव में कुछ मिनट के लिए गर्म करें. इससे भाप निकलेगी जो कि माइक्रोवेव के अंदर जमी हुई गंदगी को साफ करने में मदद करेगी. 
अंदर के हिस्से को अच्छी तरह से पोंछें - भाप निकालने के बाद माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को नरम कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें.
दरवाजे की सील को साफ करें - माइक्रोवेव के दरवाजे की सील में अक्सर गंदगी जम जाती है. इसे साफ करने के लिए एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - OnePlus 13 में मिल सकता है चोरी होने पर फोन को ढूंढने का बेहतरीन फीचर, जानें कैसे करेगा काम

बाहर के हिस्से को साफ करें - माइक्रोवेव के बाहर के हिस्से को साफ करने के लिए नरम कपड़े का इस्तेमाल करें. 
सूखने दें -  माइक्रोवेव को साफ करने के बाद उसको थोड़ी देर खुला छोड़ दें ताकि वह सूख सके. 

Trending news