Apple एक जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. दुनिया भर में इसके प्रोडक्ट्स काफी फेमस हैं. खासकर आईफोन्स को दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है. ऐप्पल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को ट्रेन करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के कस्टम चिप्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. यह जानकारी ऐप्पल ने लास वेगास में हुए AWS रिइन्वेंट कॉन्फ्रेंस में दी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप्पल के सीनियर डायरेक्टर बेनोइट डुपिन ने बताया कि कंपनी एक दशक से भी ज्यादा समय से AWS के साथ काम कर रही है. अमेजन के इन्फेरेंशिया और ग्रेविटन चिप्स ने पहले ही ऐप्पल की सर्च सर्विस की एफिशियंसी में 40% का सुधार किया है. अब ऐप्पल अमेजन के नए ट्रैइनियम2 चिप का भी इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है, जिससे मॉडल ट्रेनिंग की एफिशियंसी में 50% तक का सुधार हो सकता है. 


यह भी पढ़ें - अगर फोन में है ये वाला एंड्रॉयड वर्जन तो बैंकिंग ऐप्स में हो सकती है दिक्कत, तुरंत करें ये काम


Apple ने खुद किया संपर्क 
यह एक बड़ी खबर है क्योंकि Apple आमतौर पर अपने काम खुद ही करता है. लेकिन इस बार उन्होंने Amazon के चिप्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. AWS के सीईओ मैट गार्मन ने बताया कि ऐप्पल ने खुद अमेजन से संपर्क किया था और अपनी जेनेरेटिव AI क्षमताओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट मांगा था.


यह भी पढ़ें - WhatsApp में ऑन कर दें ये 4 सेटिंग्स, प्राइवेसी में कोई नहीं लगा पाएगा सेंध


प्राइवेसी को लेकर चिंताएं 
हालांकि, इस पार्टनरशिप से कुछ लोगों को प्राइवेसी को लेकर चिंताएं हो सकती हैं, लेकिन ऐप्पल का कहना है कि ये चिप्स सिर्फ मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होंगे, जो एक बैकएंड प्रोसेस है और यूजर डेटा की प्राइवेसी को प्रभावित नहीं करेगी. ऐप्पल अपने AI फीचर्स को प्रोसेस करने के लिए अपने प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगा, जो ऐप्पल सिलिकॉन पर आधारित है.