पहले Apple ने Intel से खरीदे चिप्स, क्या अब खरीदेगा पूरी कंपनी? समझें क्या है पूरा माजरा
Apple Plan to Buy Intel: ऐप्पल पहले सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी इंटेल से चिप्स खरीदता था लेकिन, अब खबर आ रही है कि ऐप्पल पूरी इंटेल कंपनी खरीदने का प्लान कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि ऐसी खबरें क्यों आ रही हैं.
अफवाह है कि Apple सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी Intel को खरीदने क प्लान कर रहा है. यह अफवाह कैसे शुरू हुई. बताया जा रहा है कि यह रूमर टेक YouTube चैनल 'Moore's Law is Dead' से शुरू हुई है, जहां टॉम एस. ने इसकी सूचना दी थी कि ऐप्पल Intel को खरीद सकता है. सिर्फ यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि Samsung भी Intel का अधिग्रहण या विलय करने में रुचि रखता है. हालांकि, यह विचार कई लोगों को पूरी तरह से बेतुका लग सकता है.
Intel का अधिग्रहण क्यों कर सकता है Apple?
2019 में Apple ने Intel कंपनी का एक छोटा हिस्सा खरीद लिया था, जो मॉडेम बनाता था. अब एक नई खबर है जिसमें कहा जा रहा है कि Apple पूरी Intel कंपनी को खरीदना चाहता है. यह खबर इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि Intel एक बहुत बड़ी कंपनी है और Apple अगर इसे खरीद लेता है तो यह टेक इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव होगा.इसके अलावा खबर यह भी है कि Samsung कंपनी भी Intel को खरीदना चाहती है. लेकिन Apple और Intel के बीच होने वाले इस संभावित सौदे पर लोगों की नजर ज्यादा है क्योंकि यह एक बहुत ही दिलचस्प हो सकता है.
यह भी पढ़ें - iPhone के बाद इस देश में Ban हुआ Google का ये फोन, जानें कंपनियों के पीछे क्यों पड़ी सरकार
पहले Intel कंपनी कंप्यूटर बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी हालत खराब हो गई है. कंपनी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि चीजें बनाने में देरी हो जाना और बाजार में इसकी हिस्सेदारी कम हो जाना. Intel नई तरह के बेहतर प्रोसेसर बनाने का वादा करता रहा है लेकिन फिर भी कंपनी पहले की तरह सफल नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ें - Google Maps का मजा दोगुना कर देंगे ये फीचर्स, जानें इनके फायदे
Apple को क्या फायदा होगा?
पहले ऐप्पल कंपनी इंटेल कंपनी के चिप्स इस्तेमाल करती थी. लेकिन अब ऐप्पल ने खुद ही अच्छे चिप्स बनाना शुरू कर दिया है जिन्हें ऐप्पल सिलिकॉन कहते हैं. ये चिप्स इंटेल के चिप्स से ज्यादा अच्छे हैं. इस वजह से ऐप्पल अब और ज्यादा मजबूत कंपनी बन गई है. अब अगर ऐप्पल इंटेल कंपनी को खरीद लेता है तो ऐप्पल को दूसरी कंपनियों से चिप्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन, ध्यान रखें कि यह सब अभी तक अफवाहें ही हैं. यूट्यूबर टॉम ने अपने वीडियो में कई बार कहा है कि यह अभी कन्फर्म नहीं है कि ऐप्पल वाकई में इंटेल कंपनी को खरीदेगा या नहीं.