Apple Vision Pro: ऐप्पल विजन प्रो एक मिश्रित रियलिटी हेडसेट है जिसे ऐप्पल द्वारा विकसित किया गया है. यह एक ऐसा डिवाइस है जो डिजिटल कंटेंट को रियल वर्ल्ड से जोड़ता है. ऐप्पल विजन प्रो यूजर को डिजिटल कंटेंट के साथ इस तरह से बातचीत करने की सुविधा देता है, जिससे ऐसा महसूस होता है कि यूजर फिजिकली उस स्थान पर मौजूद है. यह यूजर को काफी अलग एक्सपीरियंस देता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple Stores पर मिलेगा विजन प्रो


यह डिवाइस ऐप्पल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 3,500 डॉलर (भारतीय रुपयों में लगभग 2.8 लाख रुपये) है. यह कीमत लोगों को सोच में डाल सकती है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. ऐप्पल विजन प्रो में ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सबसे अलग गैजेट बनाते हैं. आइए आपको ऐप्पल विजन प्रो की खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


इस डिवाइस को सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि काम से जुड़े टास्क जैसे सोशल इंटरैक्शन और ऐप नेविगेशन के लिए भी प्रचारित किया जा रहा है. ऐप्पल का दावा है कि इसके लिए 600 विशेष रूप से डिजाइन किए गए ऐप और गेम उपलब्ध हैं. साथ ही 1 मिलियन ऐप इसके साथ कंपैटिबल हैं. हालांकि, नेटफ्लिक्स, स्पोटिफाई और गूगल जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों ने अभी तक अपने ऐप को इस हेडसेट के लिए कंपैटिबल नहीं किया है.


यहां ले पाएंगे एक्सपीरियंस


Apple Vision Pro को अमेरिकी ऐप्पल स्टोर्स में अपॉइंटमेंट लेकर अनुभव किया जा सकता है. अनफैमिलियर जेस्चर कंट्रोल्स के कारण इसे इस्तेमाल करने के लिए फाइन-ट्यून्ड एडजस्टमेंट और यूजर ट्रेनिंग की जरूरत है. मनोरंजन के दायरे को बढ़ाने के लिए डिज्नी ने लॉन्च के समय 150 3D मूवीज उपलब्ध कराने के लिए ऐप्पल के साथ पार्टनरशिप की है. ऐप्पल इसे वर्चुअल रियलिटी कहने से बचता है और इसे "स्पैशियल कंप्यूटिंग" में अपना पहला कदम बताता है.