Apple Watch में आ सकता है ब्लड प्रेशर नापने का फीचर, जानें कैसे करेगा काम
Apple Watch BP Monitoring Feature: ऐप्पल एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसे ऐप्पल वॉच में शामिल किया जा सकता है. ये टेक्नोलॉजी पुरानी ब्लड प्रेशर नापने की मशीनों की तरह काम करेगी, जिससे ज्यादा सही रीडिंग मिलने की उम्मीद है.
Apple Watch Health Features: ऐप्पल वॉच में अब ब्लड प्रेशर नापने की टेक्नॉलजी आ सकती है. अमेरिकी पेटेंट ऑफिस (USPTO) में दर्ज एक पेटेंट से पता चलता है कि ऐप्पल एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसे ऐप्पल वॉच में शामिल किया जा सकता है. ये टेक्नोलॉजी पुरानी ब्लड प्रेशर नापने की मशीनों की तरह काम करेगी, जिससे ज्यादा सही रीडिंग मिलने की उम्मीद है. अभी एप्पल वॉच में ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है. इससे एप्पल वॉच स्वास्थ्य के मामले में और भी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है.
ऐप्पल वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर कैसे काम करेगा?
पेटेंट डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस टेक्नॉलजी में वॉच स्ट्रैप के साथ एक पंप, हवा भरने वाला एक चैंबर और लिक्विड से भरा हुआ सेंसर चैंबर होगा. साथ ही इसमें वाइब्रेशन और प्रेशर को मापने वाले सेंसर भी होंगे. पेटेंट में ऐप्पल ने बताया है कि ये टेक्नॉलजी किसी भी पहनने वाले डिवाइस में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसे ऐप्पल वॉच में ही शामिल किया जाएगा. साथ ही ये भी बताया गया है कि ब्लड प्रेशर कैसे नापा जाएगा.
यह भी पढ़ें - गेमर्स को निशाना बना रहा ये मालवेयर, फोन में चुपके से हो जाता है इंस्टॉल, इन लोगों को करता है टारगेट
सबसे पहले पंप की मदद से हवा वाली थैली फुलेगी. इस दौरान तरल पदार्थ से भरे सेंसर वाइब्रेशन को मापेगा. फिर डिवाइस इस जानकारी को जांचेगा और थैली में हवा बनी रहने के साथ ही दोबारा प्रेशर और वाइब्रेशन को नापेगा. आखिर में थैली की हवा निकाल दी जाएगी.
यह भी पढ़ें - Meta बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा अंडरसीबल केबल, जानें क्या है कंपनी का प्रोजेक्ट
ज्यादा सटीक नतीजे
पेटेंट के मुताबिक लिक्विड से भरा सेंसर हवा से भरे सेंसर से ज्यादा सही नतीजे दे सकता है. हालांकि, इस टेक्नोलॉजी को किसी भी वियरेबल डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन लगता है कि ऐप्पल इसे अपनी वॉच में ही लाना चाहता है. रिपोर्ट्स बताता हैं कि ऐप्पल कई सालों से ब्लड प्रेशर नापने की सुविधा पर काम कर रहा है. उम्मीद थी कि ये सुविधा इस साल के Apple Watch Series 10 में आएगी, लेकिन अभी तक ऐप्पल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.