Appe Watcg Ultra Deal: आज के समय में एप्पल वॉच अल्ट्रा हर कोई खरीदना चाहता है जिसकी कीमत तकरीबन 90000 रुपए है. एप्पल कंपनी की स्मार्ट वॉच में हर वह फीचर शामिल किया गया है जो किसी स्मार्टफोन में दिया जाता है और मार्केट में ऐसी कोई स्मार्ट वॉच मौजूद नहीं है जो एप्पल वॉच अल्ट्रा को टक्कर दे सके. यही वजह है की महंगी होने के बावजूद भी लोग इसे खरीदते हैं लेकिन 90000 रुपए की कीमत वाली इस स्मार्ट वॉच को अगर ₹2000 से भी कम कीमत पर बेचा जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है हर कोई से खरीदना चाहेगा लेकिन क्या सच में इसकी कीमत इस हद तक काम हो सकती है. आपको बता दें कि एप्पल वॉच अल्ट्रा को सच में इस कीमत पर बेचा जा रहा है लेकिन इस जानकारी में एक ट्वीट है जिसके बारे में हम अब आपको बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां मिल रही इतनी सस्ती Apple Watch Ultra 


अब आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि Apple Watch Ultra आखिर इतनी सस्ती कैसे मिल सकती है क्योंकि इसकी असल कीमत 89,900 रुपये है. ऐसे में ग्राहकों को ये महज 1,500 रुपये में कैसे बेची जा सकती है. आपके मन में भी अगर ये सवाल घूम रहा है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि वॉच अल्ट्रा का जो मॉडल बेचा जा रहा है वो असल में फेक है या फिर इसे रेप्लिका मॉडल भी कह सकते हैं. दरअसल ये देखने में तो वॉच अल्ट्रा जैसा ही नजर आता है लेकिन इसके फीचर्स असली वॉच से काफी अलग हैं. यहां तक कि आप शायद डिजाइन में भी ज्यादा फर्क नहीं पकड़ पाएंगे. 


कहां पर मिल रही है ये स्मार्टवॉच 


आपको बता दें कि फेसबुक पर एक मार्केटप्लेस है जहां पर लोग अपने प्रोडक्ट्स को लाकर बेचते हैं इसी मार्केटप्लेस में फेक वॉच अल्ट्रा को भी बेचा जा रहा है. फेक वॉच अल्ट्रा की कीमत सिर्फ ₹1500 रखी गई है और यही वजह है कि लोग इसे धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. यह पूरी तरह से नकली है और अगर आपको लग रहा है कि कम पैसे खर्च करने के बाद आपको असली स्मार्ट वॉच मिलेगी तो यह आपकी गलतफहमी है क्योंकि यह स्मार्ट वॉच पूरी तरह से सिर्फ एक मॉडल है और इसमें वॉच अल्ट्राजएसी कोई भी खूबी नहीं है ऐसे में आप अगर उम्मीदों से यह वॉच खरीदेंगे तो आपके हाथ सिर्फ निराशा ही लगेगी. लोग कम बजट की वजह से इसे ज्यादा खरीद रहे हैं लेकिन आप ऐसा करने से बचें क्योंकि यह नकली है लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं सिर्फ वही से खरीद रहे हैं.