भारत में लॉन्च होने जा रहा HMD Fusion, टीजर में दिखी पहली झलक; जानिए सबकुछ
Advertisement
trendingNow12523829

भारत में लॉन्च होने जा रहा HMD Fusion, टीजर में दिखी पहली झलक; जानिए सबकुछ

ये फोन खास इसलिए है क्योंकि इसके कुछ हिस्से आप बदल सकते हैं. Amazon India पर इस फोन की बिक्री होगी. अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट नजर आई है, जिसमें पहली झलक देखने को मिलती है. आइए जानते है...

 

भारत में लॉन्च होने जा रहा HMD Fusion, टीजर में दिखी पहली झलक; जानिए सबकुछ

HMD नाम की कंपनी ने एक नया फोन, HMD Fusion, लॉन्च किया था जो सितंबर में दुनिया के बाकी देशों में बिकने लगा था. अब ये फोन भारत में भी आने वाला है. ये फोन खास इसलिए है क्योंकि इसके कुछ हिस्से आप बदल सकते हैं. Amazon India पर इस फोन की बिक्री होगी. अमेजन पर इसकी माइक्रोसाइट नजर आई है, जिसमें पहली झलक देखने को मिलती है. आइए जानते है...

हम अभी तक नहीं जानते हैं कि HMD Fusion कब लॉन्च होगा, लेकिन ये फोन जल्द ही भारत में आ जाएगा. इस फोन की खासियत ये है कि आप इसके कुछ हिस्से बदल सकते हैं. ये फोन गेमिंग के लिए, स्टाइलिश दिखने के लिए, और दूसरे फोन को चार्ज करने के लिए अलग-अलग तरह के मॉड्यूल के साथ आएगा.

हालांकि, भारत में कौन-कौन से मॉड्यूल मिलेंगे, ये अभी पता नहीं है. इसके अलावा, आप इस फोन को खुद भी ठीक कर सकते हैं.

HMD Fusion Specifications

भारत में आने वाला HMD Fusion फोन वैसा ही होगा जैसा बाकी देशों में है. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 8GB रैम, और 256GB स्टोरेज होगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फोन में दो कैमरे होंगे: एक 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा. फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और आपको दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे.

Trending news