Apple Foldable iPad: टेक जाइंट कंपनी Apple अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया लाती रहती है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी. अब खबर आ रही है कि कंपनी एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रहा है जो उसका अगला बड़ा डिवाइस हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल फोल्डेबल iPad पर काम कर रहा है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ऐप्पल इस पर कुछ सालों से काम कर रहा है और इसे 2028 के आसपास लॉन्च कर सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोल्डेबल डिवाइस में देरी क्यों हो रही है ?
गुरमन ने कहा कि ऐप्पल फोल्डेबल डिवाइस को खोलने पर दिखने वाली क्रीज को खत्म करना चाहता है. जब किसी फोल्डेबल डिवाइस को खोला जाता है तो उसमें बीच में एक लाइन दिखाई देती है. गुरमन ने कहा कि ऐप्पल के इंडस्ट्रियल डिजाइन ग्रुप के प्रोटोटाइप में लगभग न दिखने वाली क्रीज है. उन्होंने आगे कहा कि फोल्डेबल डिवाइस के मामले में सैमसंग भी इसको दूर करने की कोशिश कर रहा है. 


यह भी पढ़ें - फोन कॉल, क्रेडिट कार्ड और नकली वेबसाइट, फ्रॉड करने के लिए स्कैमर्स ने अपनाई ये टेक्नीक


Apple का सबसे बड़ा iPad 
उन्होंने कहा "फिलहाल, Apple का सबसे बड़ा iPad 13 इंच का है. ऐप्पल जानता है कि गेमर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स या सिर्फ फिल्म देखने वाले लोग बड़ी स्क्रीन चाहते हैं. एक बड़ी डिस्प्ले (लगभग 20 इंच या उससे ज्यादा) वाले मोबाइल प्रोडक्ट को समझदारी से शिप करने का एकमात्र तरीका इसे फोल्डेबल बनाना है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इसे पर्स या बैकपैक में रखना मुश्किल हो सकता है."


यह भी पढ़ें - Google ने Preeti Lobana को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया भारत का नया कंट्री मैनेजर


Apple पहली कंपनी नहीं है 
Apple का फोल्डेबल iPad का कॉन्सेप्ट नया लग सकता है. लेकिन, अन्य कंपनियों ने भी पहले इस तरह के आइडिया के बारे में सोचा है. माइक्रोसॉफ्ट ने कोरियर और नियो जैसे डुअल-स्क्रीन वाले डिवाइस के साथ एक्सपेरिमेंट किया, लेकिन, ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने पर इन्हें बंद कर दिया.