How ATM Work: आपने कभी न कभी ATM मशीन का इस्तेमाल किया होगा. ATM यानी Automated Teller Machine, एक ऐसी मशीन है जो आपको बैंक के अंदर जाने की जरूरत के बिना, अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा देती है. यह मशीन टेक्नोलॉजी का एक अद्भुत नमूना है जो हमारे जीवन को काफी आसान बनाती है. इसका यूज कैश निकालने और अकाउंट से जुड़ी कई और जानकारी जानने के लिए किया जाता है. एटीएम मशीन आपको बैंक, मार्केट या मॉल समेत कई अन्य जगहों पर मिल जाएगी. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि एटीएम मशीन कैसे काम करती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ATM मशीन कैसे काम करती है?


कार्ड डालना - जब आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड ATM में डालते हैं, तो मशीन उस कार्ड पर मौजूद मैग्नेटिक स्ट्रिप या चिप को स्कैन करती है.
पिन नंबर डालना - कार्ड डालने के बाद आपको अपना पिन नंबर डालना होता है. यह पिन नंबर आपकी पहचान को कन्फर्म करता है और यह सुनिश्चित करता है कि आप ही उस अकाउंट के असली मालिक हैं.
ट्रांजेक्शन का चयन - पिन नंबर डालने के बाद आपको स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे कि पैसे निकालना, बैलेंस चेक करना, या अन्य लेनदेन करना. आपको अपनी पसंद का ऑप्शन चुनना होता है.
रकम दर्ज करना - अगर आप पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको वह रकम दर्ज करनी होगी जो आप निकालना चाहते हैं.
कैश प्राप्त करना - जब आप रकम दर्ज कर देते हैं और ट्रांजेक्शन को कंफर्म करते हैं तो ATM मशीन आपके अकाउंट से पैसे काट लेती है और आपको कैश देती है.
रसीद प्राप्त करना - ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद ATM मशीन आपको एक रसीद देती है जिसमें ट्रांजेक्शन की डिटेल्स होता हैं.


यह भी पढ़ें - iPhone 16 Plus VS Samsung Galaxy S24 Plus; दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर?


ATM मशीन के अंदर क्या होता है?


कंप्यूटर - ATM मशीन के अंदर एक छोटा कंप्यूटर होता है जो सभी ट्रांजेक्शन को कंट्रोल करता है.
कैश डिस्पेंसर - यह वह हिस्सा है जो आपको नकद देता है.
कार्ड रीडर - यह वह हिस्सा है जो आपके कार्ड को पढ़ता है.
कीपैड - यह वह हिस्सा है जिस पर आप अपना पिन नंबर डालते हैं.
स्क्रीन - यह वह हिस्सा है जिस पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देते हैं. 


यह भी पढ़ें - iPhone पार्ट्स की चोरी होगी नामुमकिन, Apple ने बढ़ाई सुरक्षा, पेश किया नया फीचर