नई दिल्ली: फ्री वॉयस कॉल की सुविधा इन दिनों हर नेटवर्क पर मिल रही है. जियो आने के बाद से हर नेटवर्क ने अपने यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है. हालांकि, इसके लिए आपको महीने में या तो रिचार्ज करना पड़ता है या फिर बिलिंग प्लान लेना होता है. नियमित रूप से हर महीने कुछ न कुछ खर्च करना होता है. लेकिन, अगर आपको लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा मिले वो भी फ्री तो कैसा रहेगा. जी हां ये मुमकिन है. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप लाइफटाइम फ्री कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना सिम काम करेगी ऐप
इन ऐप्स की खास बात ये है कि आपके फोन में सिम नहीं है तब भी ये ऐप काम करेंगे और फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. इन ऐप्स को वॉकी-टॉकी या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऐप कहा जाता है. बस इन ऐप्स का फायदा उठाने के लिए आपके फोन में ब्लूटूथ होना चाहिए. ऐसे ही एक ऐप का नाम ब्लूटूथ वॉकी-टॉकी. 


आज से बस दो दिन! 356 रुपए में घर ले जाएं SAMSUNG का यह फोन


100 मीटर के दायरे में बनाए कनेक्शन
ब्लूटूथ वॉकी-टॉकी के जरिए दो फोन को 100 मीटर के दायरे में कनेक्ट किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से आपका फोन वॉकी-टॉकी के तौर पर काम करता है. इस ऐप से कनेक्ट करने के लिए दोनों लोगों के फोन में ये ऐप होनी चाहिए. साथ ही दोनों हैंडसेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होनी चाहिए.


कैसे काम करते है ऐप
गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को फ्री में इन्स्टॉल किया जा सकता है. ऐप डाउनलोड होने के बाद जब इसे पहली बार ओपन करेंगे तो इसका एक इंटरफेस नजर आएगा. साथ ही जिन दोनों फोन के बीच कनेक्शन बनाना है दोनों फोन पर ऐप को इन्स्टॉल करना होगा. 


यकीन मानिए! आपके दिल को छू जाएगा यह Video, लाखों लोगों ने देखा


ब्लूटूथ करें कनेक्ट
कनेक्ट किए गए दोनों फोन के ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करना होगा. अब वाई-फाई के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद फोन में पहले से सेव ब्लूटूथ डिवाइस की पूरी लिस्ट ओपन होगी. यहां जिसके फोन में ऐप इन्स्टॉल है उस पर टैप करें. बस इसके बाद वॉकी-टॉकी की तरह डिवाइस काम करने लगेंगी. जिसके नाम पर आप टैप करेंगे उस पर फोन की तरह कॉल कनेक्ट का ऑप्शन आएगा और रिंग होने के दौरान घंटी का रंग पीला नजर आएगा. सामने वाला यूजर जैसे ही कॉल रिसीव करेगा यह पीला रंग हरे रंग में बदल जाएगा. यूजर की सुविधा के लिए यहां स्पीकर और म्यूट बटन भी दिया गया है.