Phone Exchange: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और उसकी कीमत में आप डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है आप अगर अपना मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो ये डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. हालांकि कई बार आपके अच्छे कंडीशन वाले स्मार्टफोन का भी कीमत ऑनलाइन कंपनियां कम आंकती हैं. ऐसे में क्या किया जाए जिससे स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर अच्छे दाम मिलें. अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन को क्लीन करना ना भूलें 


अगर आप स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने से पहले इसे क्लीन करना भूल जाते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि आपको अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने के दौरान काफी कम रकम मिले क्योंकि गंदे स्मार्टफोन के लिए कोई भी कंपनी ज्यादा रकम अदा करने के लिए तैयार नहीं होती है. ऐसे में इसे हमेशा क्लीन करके रखें.


बैक पैनल चेंज करवा लें 


कई बार स्मार्टफोन कुछ महीने ही पुराना होता है लेकिन इसके बैक पैनल पर स्क्रैच आ जाते हैं, ऐसा होने के बाद नया स्मार्टफोन भी काफी पुराना नजर आने लगता है. ऐसा ना हो इसके लिए आप स्मार्टफोन एक्सचेंज करने से पहले इसके बैक पैनल को जरूर चेंज करवा लें.


सॉफ्टवेयर अपडेट 


पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने से पहले इसका सॉफ्टवेयर जरूर अपडेट करवा लें, इससे स्पीड भी बढ़ेगी और ये बिना हैंग किए हुए काम करेगा. इससे आपके फोन के लिए अच्छी कीमत भी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.